अमन लेखनी समाचार
रुद्र प्रताप सिंह
मलिहाबाद।लखनऊ श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद एवं विनायक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे दृष्टि फाउंडेशन एवं गौशाला गुरूकुलम् के बच्चों के लिए संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुचिता चतुर्वेदी एवं शान्तनु पाठक एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश मर्चेंट एवं गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता एवं अभिषेक गुप्ता ने प्रतिभागियों का मनोबल बढाया। इस दौरान बच्चों के आपसी परिचय,ऊंची कूद,दौड आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा समाजसेवी शान्तनु पाठक ने कहा कि ग्रामीण इलाके मे खेलकूद को बढावा देने के लिए सरकार व संस्थाओं द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम मे सुधा रानी,कशिश गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, योग शिक्षक मुनीन्द्र भरत एवं शालू आदि मौजूद रहे।।