अमन लेखनी समाचार
निखिल विश्वकर्मा संवाददाता
माल।माल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सैदापुर पंचायत मड़वाना के सैदापुर गांव में बना तीरासी एमजी ट्येबुल पर आपरेटर ऊपर के अधिकारियों की आड़ में अवैध तरीके से ट्येबुल पर किसानों से कर रहा है पैसे की वसूली ट्येबुल से कटौत ले जाता हैं घर तभी इसी बात को लेकर किसान हुए परेशान अब किसानों ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की शिकायत लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई एक तरफ किसान आंदोलन चल रहा और दूसरी तरफ किसानों को ट्येबुल से पानी भी नहीं दिया जा रहा है गांव के किसान बताते हैं कि इस समय बाग के पेड़ो पर गिर रहा पाला और इधर आपरेटर पैसे न देने के कारण चाभी देने को कर रहे मना गांव के किसान ज्ञान प्रकाश, विनोद कुमार गौतम, राकेश कुमार गौतम, सुखराम ,रामचंद्र ,छोटू, दुर्गेश कुमार विनोद कुमार आदि इन सब किसानों ने लगाई है मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार।