थाना परिसर में हेल्प डेक्स के माध्यम से बिछड़ रहे परिवारों में सुलह

VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार गुरसराय झांसी ब्यूरो

गुरसराय झांसी थाना परिसर में हेल्प डेक्स के माध्यम से बिछड़ रहे परिवारों में सुलह समझौता कराने के उद्देश्य को लेकर एक परामर्श कमेटी का गठन किया गया जिसमें आए हुए मामले को कमेटी के सदस्यों के द्वारा सुना गया थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि समिति के माध्यम से बिछड़ रहे परिवारों में सुलह समझौता होगा इसका भरपूर लाभ लोगों को मिलेगा इस दौरान ग्राम आलमपुरा से एक मामला आया मामले को समझौता समिति के सदस्यों के द्वारा सुना गया तथा दोनों पक्षों को उचित सलाह दी गई समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता माधव प्रसाद शर्मा डॉ राजेंद्र प्रसाद कौशल सुखदेव ब्यास श्रीमती सावित्री शर्मा श्रीमती मंजू लता स्वर्णकार श्रीमती शीतल शर्मा मौजूद रहे अंत में सभी का आभार कस्बा इंचार्ज एसएसआई श्री प्रकाश दुबे ने व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी झांसी ने सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया

  अमन लेखनी समाचार मोठ झांसी मोठ( झांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम मनिकपुरा में आज जिलाधिकारी झांसी आंध्र बामसी ने महेश्वरी माइनिंग एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 40 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन होगा और ग्रामीणों को […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares