अमन लेखनी समाचार गुरसराय झांसी ब्यूरो
गुरसराय झांसी थाना परिसर में हेल्प डेक्स के माध्यम से बिछड़ रहे परिवारों में सुलह समझौता कराने के उद्देश्य को लेकर एक परामर्श कमेटी का गठन किया गया जिसमें आए हुए मामले को कमेटी के सदस्यों के द्वारा सुना गया थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि समिति के माध्यम से बिछड़ रहे परिवारों में सुलह समझौता होगा इसका भरपूर लाभ लोगों को मिलेगा इस दौरान ग्राम आलमपुरा से एक मामला आया मामले को समझौता समिति के सदस्यों के द्वारा सुना गया तथा दोनों पक्षों को उचित सलाह दी गई समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता माधव प्रसाद शर्मा डॉ राजेंद्र प्रसाद कौशल सुखदेव ब्यास श्रीमती सावित्री शर्मा श्रीमती मंजू लता स्वर्णकार श्रीमती शीतल शर्मा मौजूद रहे अंत में सभी का आभार कस्बा इंचार्ज एसएसआई श्री प्रकाश दुबे ने व्यक्त किया।