अमन लेखनी समाचार गुरसराय झांसी ब्यूरो
गुरसराय झांसी राष्ट्र जागरण साहित्यकार मंच के बैनर तले मोहल्ला मातवाना में ख्याल सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता विष्णु नारायण पस्तोर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद पस्तोर उपस्थित रहे कार्यक्रम के आरंभ में संगीत विधा के मर्मज्ञ रहे पंडित कमलापत पस्तोर ख्याल विधा से जुड़े रहे जय गोविंद मिश्रा कुमुद तथा श्रीमती माला मिश्रा को आए हुए अतिथियों तथा ख्याल गायकों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन के उपरांत ख्याल सम्मेलन का शुभारंभ डॉ शिवाजी चौहान की वाणी वंदना से हुआ देर रात तक तुर्रा एवं कलगी पक्ष के ख्याल गायको के बीच मुकाबला चला इस दौरान ख्याल गायको ने अपने एक से बढ़कर एक ख्याल प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी तुर्रा पक्ष की ओर से डॉक्टर शिवाजी चौहान के साथ चंद्रभान सिंह चंदर योगेंद्र मिश्रा लल्लूराम दिली रमजान खान वही कलगी पक्ष से भगवानदास बक्शी के साथ जगन्नाथ बर्मा मनीष तिवारी सोनू यादव बक्शी ने अपने ख्याल प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इस अवसर पर एनडी शर्मा राधारमण शर्मा धर्मेश साहू संजय पस्तोर शशिकांत पस्तोर अनुज पस्तोर आलोक पस्तोर अनुपम पस्तोर बंटे लल्ला हमीद मामू लखन बाबा शिवम पस्तोर मोंटी मिश्राआदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गुलाब राय शर्मा तथा आभार मंच के संयोजक डॉ सुकदेव व्यास ने व्यक्त किया।