गुरसराय झांसी राष्ट्र जागरण साहित्यकार मंच के बैनर तले मोहल्ला मातवाना में ख्याल सम्मेलन का आयोजन हुआ

VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार गुरसराय झांसी ब्यूरो

गुरसराय झांसी राष्ट्र जागरण साहित्यकार मंच के बैनर तले मोहल्ला मातवाना में ख्याल सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता विष्णु नारायण पस्तोर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद पस्तोर उपस्थित रहे कार्यक्रम के आरंभ में संगीत विधा के मर्मज्ञ रहे पंडित कमलापत पस्तोर ख्याल विधा से जुड़े रहे जय गोविंद मिश्रा कुमुद तथा श्रीमती माला मिश्रा को आए हुए अतिथियों तथा ख्याल गायकों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन के उपरांत ख्याल सम्मेलन का शुभारंभ डॉ शिवाजी चौहान की वाणी वंदना से हुआ देर रात तक तुर्रा एवं कलगी पक्ष के ख्याल गायको के बीच मुकाबला चला इस दौरान ख्याल गायको ने अपने एक से बढ़कर एक ख्याल प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी तुर्रा पक्ष की ओर से डॉक्टर शिवाजी चौहान के साथ चंद्रभान सिंह चंदर योगेंद्र मिश्रा लल्लूराम दिली रमजान खान वही कलगी पक्ष से भगवानदास बक्शी के साथ जगन्नाथ बर्मा मनीष तिवारी सोनू यादव बक्शी ने अपने ख्याल प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इस अवसर पर एनडी शर्मा राधारमण शर्मा धर्मेश साहू संजय पस्तोर शशिकांत पस्तोर अनुज पस्तोर आलोक पस्तोर अनुपम पस्तोर बंटे लल्ला हमीद मामू लखन बाबा शिवम पस्तोर मोंटी मिश्राआदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गुलाब राय शर्मा तथा आभार मंच के संयोजक डॉ सुकदेव व्यास ने व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्वामित्र जी की तपोभूमि झारखंड धाम में विश्वामित्र घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर स्नान किया ।

अमन लेखनी समाचार गुरसराय झांसी ब्यूरो अंकित सेंगर फ़ोटो।गुरसरांय।विश्वामित्र जी की तपोभूमि झारखंड धाम में विश्वामित्र घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के पर्व पर डुबकी लगाकर स्नान किया। झांसी हमीरपुर एवं महोबा जिले के सरहद पर बसा झारखंड धाम और कल कल करती धसान नदी पर बुंदेलखंड के […]

Subscribe US Now

0Shares