अमन लेखनी समाचार
सरोजनी नगर ।लखनऊ ।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत का प्रमुख सुरक्षा बल है ।जिसने शुक्रवार को नीलेश मिश्रा के स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ बहादुरी की कहानियों को अभी अभी लॉन्च किए गए स्लो एप्प के द्वारा शेयर करने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।सी आर पी एफ एक शानदार इतिहास रखने वाला भारत का केंद्रीय शास स्त्र पुलिस बल लगातार अपना योगदान संघर्ष ,प्राकृतिक आपदा और शांति काल में दे रहा है । सी आर पी एफ ने कई महत्वपूर्ण स्थितियों मे आपात कालीन स्थितियों से निपटने में विभाजन के समय शुरू होने वाला देश जम्मू व कश्मीर में आ तंक से निपटना ,शांतिपूर्ण चुनाव कराना ,नक्सलियों ने क्षे त्रो में छापामार युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
आर पी एफ ड्रा ए पी माहेश्वरी ने कहा कि सी आर पी एफ देश का सबसे सुसोभित पुलिस बल है ।जिसे 2112 बीर ता पदक देश के द्वारा प्राप्त हुए है ।जिन्होंने निस्वार्थ सेवा भाव से देश की सेवा की ।जिन्होंने 2224 बहा दुरो का बलिदान किया है ।जिन्होंने अपने देश की परवाह अपने और अपने साथी की जान से ज्यादा की ।जवानों की प्रत्येक कहानी अपने साथ सहानुभूति ,त्याग ,मानवता और बहादुरी का पाठ लेकर आती है ।श्री माहेश्वरी ने कहा कि हमें खुशी है कि नीलेश मिश्रा के साथ हमारे संबंध , न केवल हमारे बहा दूरो के साथ होंगे बल्कि उनके रिश्तेदारों और परिवारों की कहानियों को भी इसके माध्यम से दुनिया को बताना होगा ।इस अवसर पर स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक नीलेश मिश्रा ने ड्रा ए पी माहेश्वरी ने विचार साझा करते हुए कहा कि एक लेखक एक कहानी कार के रूप में मुझे लगता है कि अनसुनी कहानियों को अपनी आवाज देना हमारी जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा कि सी आर पी एफ में जवान हमेशा देश के नागरिकों की सेवा और सहयोग के लिए आगे आते है ।उनकी वीरता की हर कहानी प्रेरणादायक है। और उस ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना चाहिए । सी आर पी एफ को सार्थक और समृद्ध तरीके से द स्लो ऐप्प पर प्रस्तुत करने पर बहुत गर्व है ।उन्होंने यह भी कहा कि सी आर पी एफ अधिकारी और जवान वीडियो व ऑडियो और टेक्स्ट द्वारा एप्प पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे साथ ही वो दिग्गज जो सेवानिवृत्त होकर भी सामान मूल्यों के साथ अपने समुदायों की सेवा कर रहे है और वह एप्प में अपनी भागीदारी दे सकेंगे ।इसके अलावा सी आर पी एफ के बच्चों की उपलब्धियों को भी एप्प पर किया जाएगा और अन्य सामग्री जो दर्शकों और श्रोताओं के लिए प्रेरणादायक होगी ।स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड अपने से जुड़े दर्शकों व श्रोताओं की आवश्यकताओं के लिए वीडियो व ऑडियो सामग्री बना रहा है जो ऑडियो स्टोरी टेलिंग ,सेलेब्रिटी ,इंटरबुज द स्लो इंट र बुज ,द स्लो कैफे अपना टैलेंट दिखाने का प्लेट फार्म माइक के द्वारा दर्शकों और श्रोताओं को उनके सरल जीवन की ओर जाने के साथ ही उन्हें फिर से उनकी जड़ों को जोड़ेगा ।ये लोगो को अपना स्वयं का कंटेंट बनाने का अवसर भी देगा ।स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड द स्लो मूवमेंट का एक हिस्सा है जो हमें और हमारी जड़ों की ओर ज्यादा सार्थक जीवन एवम् पुरानी परंपराओं की कर वापस लाने का एक ईमानदार प्रयास है ।