अमन लेखनी समाचार
शुक्रवार को नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष लालता प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में व्यापारी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। जहां मनमाने तरीके से बढ़ाये गये हाउस टैक्स, जीर्ण शीर्ण बरातशाला का निर्माण, दो पानी की टंकी होने के बाद भी बीस साल से बन्द पड़ी पेयजलापूर्ति, टेम्पो स्टैंड का संचालन कस्बे के अंदर से होना, राशन कार्ड नगर पंचायत के माध्यम से बनाये जाने, आवारा पशुओं की रोक थाम जैसी समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार के माध्यम से नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को दिया। इस दौरान महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, राकेश द्विवेदी, जगतपाल सिंह, राजेन्द्र द्विवेदी, प्रिंस गुप्ता, रंजीत वर्मा, मयंक गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी, प्रखर तिवारी, सत्यप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, महाबीर गुप्ता, विक्रम सोनी, मानस, लवी आदि सहित व्यापारी मौजूद रहे।