गाज़ीपुर की धरती से सीएम योगी का पूर्वांचल के माफियाओं को फिर कड़ा सन्देश योगी ने कहा यूपी में माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है

VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार/केके सिंह राठौड़
लखनऊ । गाजीपुर की धरती से एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्वांचल के माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है । पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के निरीक्षण के दौरान सोमवार को गाजीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्‍यमंत्री ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्वांचल के विकास में बाधक बनी समूची माफिया संस्‍कृति को तबाह करने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है।
सोमवार को पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे का हवाई और स्‍थलीय निरीक्षण करने के बाद मुख्‍यमंत्री ने जन सभाओं को भी संबोधित किया ।
उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के नाम पर जाना जाएगा । एक भारत श्रेष्ठ भारत के उत्तर प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई जगह नही है। सरकार एक ओर जहां गांव,किसान,युवा और विकास के लिए काम कर रही है वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल के विकास के लिए बाधक बने माफियाओं की संस्कृति को तबाह करने के लिए भी लगातार आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि वर्षों से उत्‍तर प्रदेश में समानांतर सत्‍ता चला रहे माफियाओं को उखाड़ फेंकने के लिए सबसे बड़ा अभियान चला रखा है। चार साल पहले तक दहशत का पर्याय बने मुख्‍तार अंसारी, अतीक अहमद, विजय मिश्रा,अनिल दुजाना और सुंदर भाटी सरीखे 40 से ज्‍यादा माफियाओं की 1000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति योगी सरकार जब्‍त कर चुकी है।
माफियाओं और उनके गुर्गों के अवैध मकानों पर सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है। राज्‍य सरकार ने करीब 800 गैंगस्‍टर के मुकदमे माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ दर्ज किए हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा मुकदमें कभी कानून को दरकिनार कर पूर्वांचल में एकक्षत्र राज करने वाले मुख्‍तार अंसारी और अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मीडिया सचिव राजेन्द्र सिंह पटेल की भांजी की सगाई में शामिल हुए अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व सोरांव विधायक डॉ जमुना प्रसाद

अमन लेखनी समाचार लखनऊ । प्रयागराज गंगापार जनपद के जिला मीडिया सचिव राजेन्द्र सिंह पटेल की भांजी की सगाई समारोह में शामिल होते हुए अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व सोरांव के विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज साथ में प्रयागराज गंगापार जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, जिलाध्यक्ष छात्र मंच कृष्णा […]

Subscribe US Now

0Shares