अमन लेखनी समाचार
नवाबगंज, उन्नाव। कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार के माध्यम से तैयार की गई वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसका टीका प्रत्येक व्यक्ति को दो बार में लगाया जाना है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन का पहला टीका 22 जनवरी को लगाया था। उन लाभार्थियों को नवाबगंज स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को कोविड 19 वैक्सीन की दूसरी खुराक टीकाकरण के माध्यम से दी गयी। वही स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को दो टीकाकरण बूथों पर 160 चयनित लाभार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई। जहाँ आज दूसरी खुराक के टीकाकरण के लिए चयनित लाभार्थी उत्साहित दिखे। दोपहर होने तक आधे से ज्यादा चयनित लाभार्थी टीकाकरण करवा चुके थे।
नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को टीकाकरण के लिये बनाये गए दो सेंटरों पर कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लाभार्थियों को दी गयी। जहाँ एक बूथ पर टीकाकरण के प्रथम चरण में वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके 78 लाभार्थियों को दूसरी खुराक उपलब्ध करायी जानी थी। वही दूसरे बूथ पर वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए 82 लाभार्थियों को सूचीबद्ध किया गया था। जहां टीकाकरण की शुरुआत होने के साथ ही अच्छी खासी चहलपहल दिखाई पड़ी। स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की शुरुआत अधीक्षक डॉ अरुण कुमार की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मी प्रमोद कुमार को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाकर की गयी।
स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि आज स्वास्थ्य केंद्र में दो बूथों पर 160 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाना था। जिसके सापेक्ष दोनों बूथों के टीकाकरण लाभार्थियों में 150 लाभार्थियों का ही टीकाकरण हो सका।
टीकाकरण टीम में जहां रामप्यारी, सरवन कुमार, सीमा शुक्ला, सोनावती, मीना कुमारी शामिल रहे। वही टीकाकरण की दूसरी टीम में रोशनी, मोहनी वर्मा, सोनी, पूजा चौधरी, पंकज बाला, शिवानी गौतम शामिल रहे। टीकाकरण के दौरान डब्लूएचओ प्रतिनिधि अजय वर्मा, यूनिसेफ प्रतिनिधि आसिफ, मलखान सिंह बीपीएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।