राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में बदाली खेड़ा में रास्ते में जल भराव की समस्या जस की तस
रिपोर्टर राजेश कुमार
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के बदाली खेड़ा में रास्ते में आने जाने वाले लोगों को करना पड़ता है मुसीबतों का सामना नगर निगम की बड़ी लापरवाही आप को बताते चलें कि यहाँ की समस्या साल के बारो महीने चलती रहती है यहाँ पर कम से कम 2 फिट तक पानी भर जाता है यहाँ के लोगो का कहना है कि रास्ते के बगल में एक होटल हैं इसका पानी निकल कर रास्ते में आ जाता है इसका मालिक पानी निकले कि
ब्यवस्था नही कर रहा है इसलिए रास्ते में पपानी भर जाता है यहाँ पर नाली वा सीवर लाइन सब के सब जाम पड़े हैं इस वार्ड के पार्षद भी नहीं दे रहे हैं ध्यान यह समस्या कोई एक कि नही है यह समस्या पूरी जनता की है अगर नगर निगम वा वहाँ के पार्षद चाहे तो यह समस्या 24 घण्टे में खत्म हो सकती है यहाँ पर इतने बड़े बड़े गड्ढे है इसमें कई लोग गिर चुके चोटिल भी हो चुके हैं बच्चे स्कूल जाने में समर्थ है लोगों को पैदल निकलना मुश्किल हो गया है यह है हमारे
मुख्य मंत्री जी का स्वच्छता मिशन अभियान ये है गड्ढा मुक्त रोड या गड्डा युक्त रोड़