मानसिक बीमार युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या,
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रह रहे एक युवक पंखे के हुंक से फांसी का फंदा बना फाँसी लगा अपनी जान गंवा दी। सूचना पाकर पहुंची स्थानिय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को युवक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है।
https://www.facebook.com/112356100569732/posts/140375551101120/
https://youtu.be/mf7ZUd65258
हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी मकान संख्या डी-148 में रहने वाला आशीष निगम (33) पुत्र स्व राजेन्द्र निगम का शुक्रवार सुबह पंखे के हुंक व साड़ी के सहारे फांसी से लटकता शव देख घर मे हड़कम्प मच गया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने शव को नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वहीं मृतक युवक की माँ नंदिनी मृतक बेटे के अलावा बेटी कृतिका है। बेटे का दिमागी हालत ठीक नही चल रहा था जिसका दस वर्षों से नूर मंजिल अस्पताल से इलाज चल रहा था
। बीती रात लगभग 10:00 खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था सुबह जब छोटी बहन भाई को नास्ता देने गई तो दरवाजा न खुलने पर जंगले के सहारे देखा तो बेटा पंखे से लटकता हुआ दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है ।सुसाइड नोट में युवक अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को ठहराया है।