अमन लेखनी ,समाचार
उन्नाव आज पुलिस लाइन सभागार में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, उन्नाव द्वारा उद्यमियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्यतः कानून व्यवस्था से संबन्धित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही द्वारा नीतिगत तरीके से विधिक निस्तारण संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर उपस्थित रहे।






Visit Today : 28
Total Visit : 332099
Hits Today : 335
Total Hits : 2157812
Who's Online : 5
