अमन लेखनी समाचार
नवाबगंज, उन्नाव। देश में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होने के बाद अब 60 वर्ष से ऊपर और गंभीर रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरु किया गया है। इस उम्र सीमा अथवा परिस्थितियों के अंतर्गत आने वाले नागरिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण की तिथि व समय प्राप्त कर सकते हैं। वही अब बिना रजिस्ट्रेशन वाले व्यक्तियों का भी उसी समय रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि नवाबगंज विकासखण्ड क्षेत्र में 60 वर्ष से ऊपर और गंभीर रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण नवाबगंज व चमरौली स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह टीकाकरण सुबह नौ बजे बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों का एवं 11 बजे के बाद पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। इसमें पहले से पंजीकरण कराने पर आपको निर्धारित समय व तिथि प्रदान की जाएगी। जिससे टीकाकरण केंद्र पर आपको असुविधा नही होगी और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस दौरान यूनीसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप साही ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी प्राप्त की। वही नवाबगंज व चमरौली टीकाकरण केंद्र पर आज 64 लोगों का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण टीम में रामरानी, पुष्पा, वर्षा, रीना यादव, प्रीति व दूसरी टीम में रंजना यादव, शशिकला, मीना, अम्बुज, रज्जन शामिल रहे। टीकाकरण के दौरान डॉ राजेश, डब्लूएचओ प्रतिनिधि अजय वर्मा, यूनिसेफ प्रतिनिधि आसिफ, मलखान सिंह बीपीएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।