अमन लेखनी समाचार
किशन जी लोधी
लखनऊ बीकेटी ब्लॉक संसाधन केंद्र इटौंजा में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक राजकमल रस्तोगी अनुपस्थित पाए गए, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी इंदिरा देवी ने बताया विकासखंड के समस्त विद्यालयों में मॉड्यूल व प्रिंट विच मैटेरियल का वितरण सुनिश्चित कर लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौंजा, उसरना, कमपोजिट विद्यालय पृथ्वीनगर, प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय डेरवा, प्राथमिक विद्यालय उसरना 1 व 2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। बीएसए द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव, शिक्षा चौपाल को बहुत ही प्रभावी ढंग से जन समुदाय को सम्मिलित करते हुए मनाने के लिए कहा गया। जिससे शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित की जा सके। ए आर पी अनुराग सिंह राठौर ने बताया कि अहमदपुर खेड़ा में शिक्षिका द्वारा एक निजी संस्था के माध्यम से बच्चों के लिए झूले, कंप्यूटर, टीवी व फर्नीचर की व्यवस्था की गई है जिसके लिए बीएसए ने उनकी प्रशंसा की। बीएसए द्वारा अभिभावकों से शिक्षकों के विषय में भी पूछा गया।