अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ की राजधानी में यत्र तत्र बंदरों की मुश्किलों का सामना आमजन को करना ही होता है। शहर प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। आए दिन शहर लखनऊ में कहीं ना कहीं बंदरों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है। ऐसे ही चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों का उत्पात किसी से छुपा नहीं है।
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों के उत्पात से अक्सर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कभी कोई बंदर किसी यात्री के खाने का सामान छीन कर भाग जाता था तो कभी बंदरों द्वारा यात्रियों को डराए जाने के मामले भी सामने आए हैं जिसको देखते हुए रेलवे ने लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर कलंदर नामक दो व्यक्तियों की नियुक्ति की है। बता दें कि यह कलंदर अपने मुंह से लंगूर की आवाज निकालते हैं और बंदर लंगूर से डरकर सामने नहीं आते हैं। फिलहाल रेल प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम से यात्रियों को कितनी सुविधा मिलती है और कितनी असुविधा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन रेलवे ने कलंदर नामक दो व्यक्तियों की लखनऊ के सभी प्लेटफार्म पर नियुक्ति कर दी है और यह लोग अपने मुंह से लंगूर की आवाज निकाल कर बंदरों को भगाने का कार्य कर रहे हैं। कामता सिंह मंडल मीडिया प्रभारी ने चुटकी लेते हुए कहा काश प्रशासन का यह टोटका काम आ जाए।