अमन लेखनी समाचार/अंकित राठौड़
लखनऊ । मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष किशोर द्वारा खुद पर गोली चलवाई जाने को लेकर बीते मंगलवार को वीडियो वॉर शुरू हो गया था। इस वीडियो बार में एक के बाद एक कुल 6 वीडियो वायरल किए गए थे। जिसमें सबसे पहला वीडियो आयुष किशोर द्वारा वायरल किया गया था जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं लखनऊ आ रहा हूं और आकर करूंगा आत्मसमर्पण।
रविवार रात मड़ियाहूं थाने पहुंचकर आयुष ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए। जिसके बाद आयुष की पत्नी अंकिता मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के घर पहुंच गई और घर पहुंचने से पहले अंकित ने दो वीडियो वायरल किए जिसमें अंकिता रोती हुई दिख रही है । अंकिता ने वायरल वीडियो में कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रही हूं और मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है, जिसने भी आर्त पुकार कन्या की सुनी वह द्रवित हो उठा। उसने कह आयुष ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए हैं।
बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर की पत्नी अंकिता के वायरल विडियो से मचा हड़कंप।
बता दें कि देर रात
अंकिता ने वीडियो में कहा मैं इस दुनिया से जा रही हूं ।
खुद को निर्दोष बताते हुए अंकिता ने कहा, आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी। तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी।
विडियो में रोते बिलखते हुए अंकिता ने अपना दुख व आयुष किशोर के साथ व्यवहाहिक संबंधों को किया उजागर।
विडियो वायरल होने के बाद से अंकिता का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है।
बात दे कि अंकिता ने 5 मिनट 10 सेकेंड का विडियो किया है वायरल।
औअंकिता ने विडियो में एक बच्चे का भी जिक्र किया है।
अंकिता ने आयुष से कहा ‘अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची।
खबर यह भी है कि वीडियो वायरल करने के बाद देर रात अंकिता सांसद कौशल किशोर के घर भी गई थी लेकिन मौके पर पहुंचीं पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, इस दौरान पुलिस उन्हें सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर फरार हो गई।
बताया जा रहा है कि अंकिता ने सांसद कौशल किशोर के घर के बाहर अपने हाथ की नसों को काटने का प्रयास किया जिसके चलते वहां पहुंची पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया।
संसद पुत्र आयुष किशोर गोलीकांड मैं अंकिता के पिता ने बहराइच में मीडिया से मुखातिब होकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अंकिता की अभी शादी नहीं हुई है।लखनऊ में रहकर लगभग डेढ़ वर्ष से पढ़ाई कर रही है।
अंकिता के पिता ने अंकिता द्वारा लड़के की बात को कहे जाने पर खुलासा करते हुए कहा है कि यह लड़का अंकिता की बड़ी बहन का है।
फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में वायरल वीडियो का सिलसिला जारी है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं ।
यह तो पुलिस की जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि वास्तव में कौन आरोपी है और कौन बोल रहा है झूठ। बड़ा सवाल यह है कि पुलिस जांच को किस दिशा में ले जाती है।
इस पूरे घटनाक्रम में वास्तविक दोषी कौन है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा






Visit Today : 19
Total Visit : 332090
Hits Today : 182
Total Hits : 2157659
Who's Online : 5
