अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रातः 10.00बजे से सायं 4.00 बजे तक किया गया।आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 184 चिकित्सक,542 पैरामेडिकल कर्मियों ने रोगियों का पंजीकरण करके स्वास्थ्य परीक्षण ,जांच व उपचार सेवाएं प्रदान किया।आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 3803 रोगियों को उपचारित किया गया ,जिसमें 1626 पुरुष ,1646 महिलाये एवं 531 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित किया गया।
आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 362 गोल्डन कार्ड बनाए गए । 569 व्यक्तियों की रैपिड किट से कोविड की जांच की गई , जिसमें सभी निगेटिव पाए गए।
चिकित्सकों द्वारा 7 रोगियों को मेडिकल उपचार ,2 रोगियों को जनरल सर्जरी, 7 व्यक्तियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी रोगियों को निः शुल्क जांच, उपचार एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई। आरोग्य स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के रावत, ड्रा तन्मय कक्कड़, ड्रा आर के गौतम ,ड्रा जे आर सिंह, ड्रा ललित कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी यू सी सचान , रमेश चंद्र यादव जिला मलेरिया अधिकारी,आदि ने किया।