जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने कुल 16 जिला बदर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से कुल 03 तमंचा व 03 कारतूस एवम् 01 चाकू भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये जिलाबदर अभियुक्तगण को जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा छः माह के लिये जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया था। इन जिलाबदर घोषित अपराधियों के विरुद्ध अभियोग अंतर्गत धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम एवम् शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। थानावार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-
 थाना महमूदाबाद से 01 जिला बदर अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार- महमूदाबाद पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त नरेंद्र लोनिया पुत्र जगदीश नि0 बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद हुआ है। जो दिनांक 29.12.20 से छः माह के लिये जिला बदर किया गया था। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 130/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 131/2020 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना थानगांव से 05 जिला बदर गिरफ्तार- थानगांव पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त अवधराम पुत्र qमहगे 2.शिवकुमार पुत्र दयाराम 3.राजकुमार पुत्र दयाराम 4.राजेश पुत्रp दयाराम नि0गण मन्नीपुरवा थानाq थानगांव 5.रामकिशोर पुत्र दुबरी नि0 कर्बलापुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना मछरेहटा से 01 जिला बदर गिरफ्तार- मछरेहटा पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त कौशल किशोर पुत्र राजाराम नि0 देवपारा थाना मछरहेटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 136/21 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना खैराबाद से 01 जिला बदर गिरफ्तार- खैराबाद पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त मोहित उर्फ रविशंकर पुत्र आशुतोष नि0 पोलीपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 154/21 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना हरगांव से 01 जिला बदर गिरफ्तार- हरगांव पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त राममनोहर पुत्र रामलखन नि0 पंडितपुरवा थाना हरगांव जनपद को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 218/21 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना कोतवाली नगर से 01 जिला बदर अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार- कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त पुरुषोत्तम स्नेही उर्फ अजय पुत्र परशुराम स्नेही नि0 सरदार फार्म दुर्गापुरवा थाना कोतवाली जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 184/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 185/21 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना तालगांव से 02 जिला बदर गिरफ्तार- तालगांव पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त 1.पिनटिन वर्मा उर्फ सत्यम वर्मा पुत्र श्रवण कुमार नि0 कलाबहादुरपुर 2.जिंद वर्मा पुत्र महंगू वर्मा नि0 कलाबहादुरपुर थाना तालगांव को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0सं0 114/21 , 115/21 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना पिसावां से 01 जिला बदर गिरफ्तार- पिसावां पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त सरोज पुत्र ननक्के पासी नि0 जलाईपुर थाना पिसावां को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
 थाना अटरिया से 03 जिला बदर अवैध तमंचा व चाकू सहित गिरफ्तार- अटरिया पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त 1.शुभम पुत्र पप्पू उर्फ अवधेश गुप्ता नि0 गढीरावां के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 कारतूस बरामद कर मु0अ0सं0 89/21 धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम व धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट 2.अतुल वर्मा पुत्र राजकुमार नि0 रायपुर कुंवरपुर के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद कर धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 92/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट 3.आशीष पुत्र परशुराम उर्फ परसराम नि0 गजोधरपुर थाना अटरिया को गिरफ्तार कर धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बागवान से वनरक्षक ने की 19 हजार रूपयों की अवैध वसूली

अमन लेखनी समाचार मलिहाबाद, कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत नवीनगर के पास खेत मे सूखे खड़े आम के पेड़ों को काट रहे गरीब बागवान पर वन रक्षक ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुये जूते से पीटने के साथ झूंठे मुकदमें मे फंसाने के साथ उन्नीस हजार रूपयों की अवैध वसूली कर […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares