मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में बने विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांतिभंग की आंशका के चलते थाना क्षेत्रो के गांवो में पाबंद किये गये सैकड़ो लोग मुचलका भरकर जमानत कराने पहुंच गये जिसके चलते न्यायालय में भारी भीड़ उमड़ पड़ी ओर मुचलका भर जमानत कराने आये लोग कोरोना से बचाव को बने नियमो को भूलकर बिना मास्क लगाये सोशल डिस्टेसिगं की धज्जिया उड़ाते हुये सटकर लाइन में खड़े रहे,पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने फटकार लगायी तो न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन सोशल डिस्टेसिगं का पालन कराने को मुचलका भरने आये लोगो को सोशल डिस्टेसिगं का पालन कराते हुये एक-एक मीटर दूरी पर खड़ा कर फोटो खीचकर अधिकारियों को भेजी।वही विशेष कार्यपालक न्यायालय में लापरवाही का ये आलम है कोरोना से बचाव को न्यायालय के अंदर या बाहर ना तो हेल्पडेस्क नही बनायी गयी है ना ही कोरोना से बचाव के लिये कोई व्यवस्था की गयी।हालाकि विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसीपी स्वाति चौधरी से न्यायालय मे कोरोना से बचाव को बने नियमो का पालन ना कराये जाने के बारे में पुछा गया तो उन्होने न्यायालय मे कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कराये जाने की बात कहकर पल्ला झांड लिया।
न्यायालय के पुलिसकर्मियों पर लगा सुविधा शुल्क लेने का आरोप…..
थाना क्षेत्रो में पंचायत चुनाव में शांति भंग की आशंका में पाबंद किये गये लोगो का आरोप है जब वो मुचलका भर जमानत कराने मोहनलालगंज विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के न्यायालय पहुंचे तो वहा तैनात पुलिसकर्मियों ने एक मुचलके पर जमानत देने के एवज में पचास रूपये सुविधा शुल्क वसूला, लोगो का आरोप है सुविधा शुल्क देने में आनाकानी करने पर यहा तैनात पुलिसकर्मियों ने मुचलका भरने में आना कानी भी की ओर सुविधा शुल्क देने के बाद वही काम आसानी से कर दिया।