अमर लेखनी समाचार
ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी
बहराइच मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा पेटरहा के मजरा खैरी में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में दो अति निर्धन गरीब परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गए हैं। पीड़ित परिवार के मुताबिक अग्निकांड में कुछ भी नहीं बचा है। घर में पिछले कुछ दिन पहले 5 बकरे को बेचकर लगभग ₹25000 की नगदी बैंक बंद होने के कारण घर में ही रखी हुई थी। जो जलकर राख हो गई है। ₹25000 नकदी समेत लगभग लाखों का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान उमेश कुमार द्वारा अग्नि पीड़ितों को 1100 रुपए नकदी एवं घर गृहस्ती का कुछ सामान आंशिक रूप से सहयोग किया गया है। यह परिवार अति निर्धन एवं असहाय परिवार है। अग्निकांड की सूचना पाकर हल्का के लेखपाल हेमंत कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।






Visit Today : 21
Total Visit : 332092
Hits Today : 238
Total Hits : 2157715
Who's Online : 5
