अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव
जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए संचालित ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के तहत दिनांक 08 मार्च 2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे से निराला प्रेक्षागृह, उन्नाव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी बालिकाओं को सम्मान, पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर, लखनऊ में पूर्वाह्न 11ः00 से अपराहन 01ः00 बजे के मध्य आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि 08 मार्च को निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।