अमन लेखनी,समाचार
उन्नाव।
थाना मांखी पुलिस , थाना पुरवा पुलिस व थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को 168 बियर के केन व 50 ली0 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
थाना मांखी के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर ने अशोक कुमार पुत्र जोगेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 39 वर्ष निवासी ग्राम वराहसन थाना मीनापुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवास ग्राम जंगेनगर थाना माखी जनपद उन्नाव को 04 गत्ते में कुल 96 बीयर केन मय बिक्री का 5120/-रु0 जामातलाशी व कुन्दन कुमार पुत्र बब्लू महतो उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम भिलईपुर थाना मीनापुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार से 03 गत्तो में कुल 72 बीयर केन व मय बिक्री का 110/-रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 61/21 धारा 60 EX ACT बनाम अशोक कुमार उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 62/21 धारा 60 EX ACT बनाम कुन्दन कुमार उपरोक्त पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
थाना पुरवा के उ0नि0 थान सिंह
द्वाराअभियुक्ता 1. रेनू पत्नी पप्पू 2. श्रीकान्त पुत्र नन्हेलाल नि0गण ब्रहमीखेड़ा थाना पुरवा जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 30 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67,68/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
थाना बेहटा मुजावर के उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त 1. मसरूफ खाँ पुत्र रऊफ खाँ नि0 कांटागुलजारपुर थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव 2. राजेश कुमार पुत्र स्व0 मीना रैदास नि0 कांटागुलजारपुर थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 31,32/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।