अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
पुलिस अधीक्षक एवम अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान एक शातिर गोकश बल्ला व उसका साथी कलाम को रोक कर पूछताछ की गई।पूछताछ के दौरान उनके पास से एक तमंचा व चार कारतूस बरामद किया गया ।
उ0नि0 राजेश कुमार द्वारा रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की माइनर नहर पुलिया ग्राम कांटागुलजारपुर से मवई घनश्याम जाने वाले रास्ते परकी जा रही थी।चेकिंग के दौरान बलल्ला उर्फ बल्ला उर्फ कलाम पुत्र कल्लू एवं सगीर उर्फ रियाज पुत्र स्व0 अली हसन नि0गण ग्राम सैता थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को पकड़ा गया।पूछताछ के दौरान पता चला कि वह दोनो शातिर गोकश है और उनके पास से एक तमन्चा 12 बोर मय कारतूस व चार कारतूस अलग-अलग बरामद किये गये।दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 34,35/21 धारा 3/25 आय़ुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त बलल्ला उपरोक्त शातिर गोकश अपराधी है , जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/20 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 169/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट व थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0सं0 215/18 धारा 3/5/8 गोवध् निवारण अधिनियम पंजीकृत है।