अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ । सोमवार को कांशीराम जयंती के उपलक्ष्य मे मलिहाबाद के राहुल बौध बिहार मोहम्मद नगर मे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ओएसडी गंगाराम अम्बेडकर ने यह बातें कहीं। कार्यक्रम से पूर्व बौद्ध अनुयायियों द्वारा महमूदनगर ढाल से गोष्ठी स्थल तक एक रैली निकाली गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी।
विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये अम्बेडकर ने तथागत द्वारा दी गयी शिक्षाओं को गृहण कर उनके बताए हुये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
मिशन के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार बौद्ध द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को मिशन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के रिजवान अहमद सिद्दीकी, विशाल आनन्द गिहार, महिला प्रकोष्ठ की कनकलता, पूजा गौतम, प्रभारी सुनील गौतम, राकेश वर्मा, कालीचरन मौर्य, रामदत्त मौर्य, जे पी बौद्ध, देवेंद्र कुमार, लालता प्रसाद मौर्य आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कांशीराम, डा0 भीमराव आंबेडकर द्वारा बताई गयी शिक्षाओं को अपनाने पर बल दिया।