अमन लेखनी समाचार /संवाददाता राहुल शुक्ला
संजीवनी विधि महाविद्यालय कीर्तनपुर, बहराईच में सहायक प्राचार्य के पद पर कार्यरत एव्ं ब्लॉक तेजवापुर ग्राम गोडवा निवासी श्री रमाशंकर त्रिपाठी के पुत्र सुधाकर प्रसाद त्रिपाठी को नेहरू ग्राम भारती महाविद्यालय, प्रयागराज द्वारा विधि विषय मे पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई है।
संजीवनी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त सम्मानित प्रवक्तागन, प्रबंधतंत्र ने डॉ सुधाकर की इस महत्त्वपूर्ण उपाधि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की ।
डॉ सुधाकर प्रसाद त्रिपाठी ने इस महत्त्वपूर्ण उपाधि प्राप्त करने का श्रेय अपने माता- पिता, गुरुजनो एवं डॉ वेद प्रकाश राय (सहायक प्राचार्य, गोरखपुर विश्वविद्यालय) को दिया है ।