अमन लेखनी, समाचार
शिवेंद्र प्रताप सिंह, उन्नाव।
कोतवाली सदर व स्वाट टीम के नेतृत्व में मादक पदार्थों की बिक्री एवं उपयोग पर रोक लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा दो अभियुक्तों को 43 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 16 हजार रुपये) व एक स्कार्पियो कार के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस बल व स्वाट टीम द्वारा दबिश देकर 43 किलो ग्राम अवैध गांजा, एक स्कार्पियो कार, चार मोबाइल फोन व दस-दस के तीन सौ चालीस चिक्कों के साथ दो अपराधियों क्रमशः शिवदीप सिह पुत्र रामलखन सिह नि0 कोरारी खुर्द थाना अचलंगज जिला उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष वअर्जुन लाल पुत्र स्व0 जुराखन नि0 कोरारी खुर्द थाना अचलगंज जिला उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनो के खिलाफ थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 226/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर लिया गया तथा दोनो अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगणों में थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव, दिनेश चन्द्र मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर , उ0नि0 श्री सुशील कुमार ,चौकी प्रभारी किला आदि शामिल थे तथा
स्वाट टीम से उ0नि0 श्री गौरव कुमार व उनकी टीम शामिल थी।पुलिस अधीक्षक ने दोनों टीमों द्वारा किये गए कार्य को सराहा।