पुलिस टीम पर हमलाकर गंभीर चोट पहुंचाने वाले नामजद महिला सहित 9अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में देर रात अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब का अवैध व्यापार करने वाले अराजक तत्वों ने मारपीट कर पुलिस सिपाहियों को गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जिसके फलस्वरूप हरगांव थाना की पुलिस ने घायल सिपाहियों की तहरीर पर नामजद एक महिला सहित नौ अभियुक्तों को शनिवार को सुर्जीपारा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की । प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दोस्तपुर में शुक्रवार को देर रात मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब कुटीर उद्योग को पकड़ने पहुंचे हरगांव थाने के गस्त पर निकले दो सिपाहियों सचिन यादव व सौरभ काकरान को गांव की महिलाओं व पुरुषों ने जमकर मारा पीटा था तथा उनकी वर्दी भी फाड़ दी थी जिसकी हरगांव थाने में दोनों सिपाहियों ने अलग अलग नामजद प्रार्थना पत्र देकर घटना की सूचना दी थी ।जिस पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए हरगांव पुलिस टीम उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने हमराही आरक्षी संजय कनौजिया, सतीश कुमार, रामचरन ,परवेन्द्र कुमार तथा महिला आरक्षी वंदना व प्रगति तिवारी ने सुर्जीपारा मोड़ के पास दूसरे दिन शनिवार को 9-25बजे सात अभियुक्तों अंकित पासी पुत्र राज बहादुर ,जगदीश पुत्र मातादीन, जंगी पुत्र महाबीर ,राकेश पुत्र बृजलाल ,बालगोविंद पुत्र बंशी ,मिश्री लाल पुत्र बद्री व श्रीमती विजय कुमारी पत्नी विजय कुमार निवासी दोस्तपुर थाना हरगांव को गिरफ्तार कर लिया वहीं 10-05बजे अंकुर पासी पुत्र मिश्री लाल व नीरज पुत्र जगदीश प्रसाद को उनके घर दोस्तपुर मझिगवां से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मु,अ,सं,217/21 धारा 147/323/353/332/427/594/506/307 आईपीसी 7सीएलए एक्ट के तहत अपराधियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अचानक प्रकट हुये अगिदेव ख़डी गाड़ी व चलती चक्की अचानक जलने लगी

अमन लेखनी समाचार/उत्तम शुक्ला सीतापुर सीतापुर तहसील सीतापुर सकार्पियो कार में अपने आप धूँ धूँ जलने लगी जिसको तुरंत आप पास के लोगों ने बुझाने की कोशिश की नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को बुलाया वहीं थाना क्षेत्र हरगाँव के अंतर्गत ग्राम कल्याण पुर में त्रिमूर्ति पेट्रोल पम्प के पड़ोस […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares