अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ । भारत सरकार द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 2017 के मुकाबले यूपी का 12 पायदान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी है कि उत्तर प्रदेश सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में लखनऊ इन्वेस्टर समिट आयोजित की इसमें कुल 4.68 लाख करोड़ रुपए निवेश करार हुये इसके बाद चुनौती थी इन करार समझौतों को जमीन पर उतारने की नई औद्योगिक नीति लागू कर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजनेस इनफॉरमेशन प्लान पर काम शुरू किया निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 21 मई नीतियां बनाई गई निवेश मित्र पोर्टल बनाकर उस पर 227 सेवाएं शामिल कर उद्यमियों को 97840 एनओसी ऑनलाइन जारी की गई। सुधारों के फल स्वरुप न सिर्फ पुराने करार धरातल पर उतरते गए बल्कि नए निवेश प्रस्ताव भी लगातार सरकार को मिले जिसके कारण आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर का राज्य बन गया है यहां पर सबसे ज्यादा निवेश किया गया सरकार का आंकड़ा कहता है कि तीन लाख करोड़ की परियोजना जमीन पर कार्य कर रही है।