बिना लाइसेंस के अवैध पटाखा निर्माण करते 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 07.04.2021 को थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध विस्फोटक निर्माण करते हुए 04 अभियुक्तगण 1.शफीक पुत्र स्व0 बाबू 2.शाहीद अहमद पुत्र खलील अहमद निवासीगण ग्राम परसेण्डी थाना तालगांव सीतापुर 3.नईम पुत्र स्व0 याकूब निवासी ग्राम शेखवापुर अंगरासी थाना तालगांव 4.रमाकान्त जायसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कसरैला थाना तालगांव को अंगरासी शेखवापुर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, निर्मित/अर्द्धनिर्मित फैक्ट्री मेड गोल पटाखा व पटाखा बनाने का रॉ मटेरियल, बारूद करीब 04 कि0ग्रा0, मिश्रित बारूद करीब 05 कि0ग्रा0, शोरा करीब 10 कि0ग्रा0, एलुमीनियम की छीलन 500 ग्राम, गन्धक करीब 06 कि0ग्रा0 बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 5 विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त शहीद अहमद उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 123/21, शहीद अहमद उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 124/21, रमाकान्त जायसवाल उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 125/21 व नईम उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 126/21 पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 123/21 धारा 5 विस्फोटक अधिनियम थाना तालगांव
2. मु0अ0सं0 124/21 धारा 5 विस्फोटक अधिनियम थाना तालगांव
3. मु0अ0सं0 125/21 धारा 5 विस्फोटक अधिनियम थाना तालगांव
4. मु0अ0सं0 126/21 धारा 5 विस्फोटक अधिनियम थाना तालगांव
अभियुक्त का नाम व पता-
1. शफीक पुत्र स्व0 बाबू निवासी ग्राम परसेण्डी थाना तालगांव
2. शाहीद अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम परसेण्डी थाना तालगांव
3. नईम पुत्र स्व0 याकूब निवासी ग्राम शेखवापुर अंगरासी थाना तालगांव
4. रमाकान्त जायसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कसरैला थाना तालगांव
बरामदगी विवरण–
1. शफीक उपरोक्त के कब्जे से एक बोरी में सिंघाड़ा गोला करीब 1000 गत्ते में लकड़ी तीली वाला पटाखा 12 बंडल, 12 स्टार 3 डिब्बा, चरखी छोटी-बड़ी 10 पैकेट, सुतली बम 7 पैकेट, अनार छोटे बड़े 7 डिब्बे, राकेट 5 पैकेट, मिर्ची पटाखे 100 पेन्टा, 3 पीस चटाई पटाखे, 3 पैकेट फुलझड़ी, 3 पैकेट जिलजिल 500, शोरा करीब 7 KG, पिसा कोयला करीब 2 KG, मिक्स बारूद करीब 2 KG जिसमें से नमूना हेतु शोरा पाउडर करीब 200 ग्राम , मिक्स बारूद करीब 200 ग्राम, पिसा कोयला करीब 200 ग्राम स्थान परसेण्डी मे बरामद हुआ
2. शाहीद अहमद उपरोक्त के कब्जे से मिर्चा पटाखा करीब 25 पैकेट चटाई पटाखा करीब 10 पैकेट राकेट करीब 10 पैकेट, बड़ी राकेट करीब 4 पैकेट, अनार 13 पैकेट, बड़ा गोला 3 पैकेट, 12 स्टार 7 पैकेट, 25 शार्ट 5 पैकेट, 7 स्टार 2 पैकेट, मल्टी पटाखा 6 पैकेट, सिटी अनार 5, पेन्टा रेट कर काली, सूट पांच पैकेट ,बड़ी चटाई पटाखा 2 डिब्बा, खुशी 4 पीस, एक बोरी सिंघाड़ा बम स्थान ग्राम परसेण्डी मे बरामद हुआ
3. रामाकान्त उपरोक्त के कब्जे से बरामद अनार मिट्टी वाले 200, 12 स्टार 10 पैकट, पैन्टा 2 पैकेट , राडर दो डिब्बा मल्टी बडी तीन डिब्बा , खुशी दो पीस, अनार एक डिब्बा , 7 स्टार पटाखा दो पैकेट तिली पटाखा 40 गड्डी व एक वोरी मे सिघाडा वम स्थान ग्राम कसरैला मे बरामद हुआ
4. नईम उपरोक्त के कब्जे से एक कागज के गत्ता मे व प्लास्टिक की बोरियो मे एरियल शाट पटाखा 7 पैकेट , चटाई पटाखा 14 पैकेट , अनार 13 पैकेट, खुशी – 14 पैकेट , 7 स्टार दो पैकेट, मल्टी 5 पैकेट, दो पीस 12 स्टार , 9 पैकेट रोबो कार-कलिग शार्ट ,एक डिब्बा पेन्टा 5 पैक्ट , 25 शार्ट 3 पैकेट , 30 साट, तीन डिब्बा फुलझडी 6 पैकेट, हाईड्रो वम 5 पैकेट 222 बुलट वम 14 पैकेट, चिटपुट वम 11 पैकेट, 2 ½ इंच बुलट वम 3 पैकेट, राजारानी बुलट 3 पैकेट, चरखी 8 पैकेट ,हाईड्रो वम 2 पैकेट , डबल साउन्ड वम 5 पैकेट , मिनी बुलट वम 6 पैकेट, राकेट 9 पैकेट , बीमर वम 3 पीस ,चटाई पटाखे एक लर , फुलझडी 3 बन्डल ,छोटे बुलट वम 13 पैकेट ,लरी पटाके 100 वाले दो बन्डल ,300 लरी पटाके दो बन्डल ,बडे महताब बन्डल तीन बडी बोरी मे तीली पटाका करीब 30,000/ शोरा पाउडर करीब 4 KG, गन्धक मिक्स वारुद करीब 3 KG, कोयला पिसा करीब 2 KG ,एल्मोनियम छिलन करीब 500 ग्रा0, धागा 3 बन्डल व कच्चा माल विभिन्न प्रकार करीब प्लास्टिक की आधी बोरी जिसमें से नमूना गन्धक बारुद मे से 200 ग्राम, पिसा कोयला से 200 ग्राम , सोरा पाउडर से 200 ग्राम व निर्मित अर्ध निर्मित विस्फोटक सामाग्री स्थान ग्राम शेखवापुर अंगरासी मे बरामद हुआ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना तालगांव
1. प्रभारी निरीक्षक आर.बी.सुमन
2. उ0नि0 के.सी तिवारी
3. उ0नि0 झारिया सिंह
4. उ0नि0 मनोज कुमार
5. हे0का0 राम प्रताप
6. हे0का0 अनिल सिंह
7. महिला का0 मालती पाल
8. महिला का0 निशा कुमारी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनियंत्रित ट्रक के पलटने से किसान की दर्दनाक मौत

अमन लेखनी समाचार मलिहाबाद।ओवर लोडिंग मौरंग लादे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से अपनी गेहूं की फसल काटने जा रहे किसान की नीचे दबने से किसान के शरीर के लोथड़े हो गये। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी सूचना पाकर सैकड़ों की तादाद में सैकड़ों के किसान मौके […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares