कोतवाली गोलीकांड : दरोगा को यूपी-उत्तराखंड में तलाश रही पुलिस, कुर्की के लिए आवेदन, अग्रिम जमानत अर्जी दायर

Avatar aman123

फरार दरोगा मनोज शर्मा

 

अलीगढ़ में कोतवाली गोलीकांड के आरोपी दरोगा मनोज शर्मा की तलाश में पुलिस की टीमें पश्चिमी यूपी के कई जिलों सहित उत्तराखंड तक दबिश दे रहीं हैं, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लगा है। इधर, दरोगा ने अधिवक्ता के जरिये यहां अग्रिम जमानत अर्जी दायर कर दी है। वहीं, पुलिस स्तर से दरोगा के खिलाफ कुर्की आवेदन किया गया है, जिस पर 18 दिसंबर की तारीख अदालत स्तर से नियत की गई है।

बीते 8 दिसंबर को हुए गोलीकांड के बाद से भुजपुरा चौकी पर तैनात गाजियाबाद निवासी दरोगा गायब है। बुधवार देर रात महिला की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने मौत से पहले दरोगा पर मुकदमा के के आधार पर गैर जमानती वारंट, 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। साथ में पोस्टर जारी कराए गए हैं। सीओ गभाना की अगुवाई में पुलिस की दो टीमें पश्चिमी यूपी के आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली व एनसीआर के अलावा उत्तराखंड तक में डेरा डाले हैं। कई रिश्तेदार व दोस्त हिरासत में हैं। लेकिन दरोगा का सुराग नहीं लग रहा। न दरोगा की मेरठ स्थित घर से गायब हुई पत्नी व बेटी का पता चल रहा है।

इसी बीच दरोगा ने अधिवक्ता दिनेश शर्मा के जरिये न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है। डीजीसी फौजदारी चौ.जितेंद्र सिंह के अनुसार इस मामले में पुलिस से कमेंट मांगा गया है। अदालत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 20 दिसंबर तारीख नियत कर दी है। इधर, पुलिस ने शुक्रवार को दरोगा के खिलाफ अदालत में कुर्की आवेदन किया है। जिस पर सोमवार को तारीख नियत की गई है। वहीं, जेल भेजे गए मुंशी पर अब तक हमले की धारा लगाई थी। अब हत्या की धारा तामील कराए जाने के लिए उसे अदालत में तलब कराया है। सोमवार को नई धारा का रिमांड बनवाया जाएगा।

बदली धाराएं, नॉट प्रेस होगी ये जमानत अर्जी 

 

अधिवक्ता व बार के सचिव दिनेश शर्मा के अनुसार उन्होंने दरोगा की जमानत अर्जी दायर की थी। वह हमले की धारा में है। अब इस मामले में चूंकि धराएं बढ़ गई हैं। इसलिए उस अर्जी को नॉट प्रेस किया जाएगा। इसके बाद नए सिरे से जमानत अर्जी दायर की जाएगी।

 

दरोगा की तलाश में पुलिस टीमें लगातार जुटी हैं। कुर्की आवेदन किया गया है। जिस पर सोमवार की तारीख नियत की गई है।-अभय पांडेय, सीओ प्रथमएसपी ग्रामीण

 

 

Source link

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

E-Paper(17/12/2023)

You May Like

Subscribe US Now

0Shares