लखनऊ। राजधानी में चोरों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में चोरों ने एक रेस्टोरेंट के 75 हज़ार के माल पर हाथ साफ कर दिया और रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस को घटना की भनक तक ना लगी उल्टा पीड़ित ने आरोप लगाया की उसके द्वारा पुलिस को तहरीर दिए हुए 24 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एलडीए कॉलोनी स्थित बरगवां रोड पर विनायक द्विवेदी का हनुमंत रेस्टोरेंट के नाम से एक होटल है जहां उनका कहना है की वो 24 अक्टूबर की रात 12:30 बजे अपना रेस्टोरेंट बंद करके गये थे । 25 तारीख की सुबह उनके पड़ोसी दुकानदार ने फोन करके उनको सूचना दी कि उनका काउंटर वहां से चोरी हो गया है। आनन फानन में विनायक द्विवेदी अपने रेस्टोरेंट पहुंचे और देखा तो उनकी दुकान के बाहर रखा हुआ 60,000 कीमत का काउंटर व 15,000 कीमत की मेज़ चोर उठा ले गए थे विनायक द्विवेदी ने बताया कि वह काउंटर व मेज़ को ज़ंज़ीर से बांध कर रखते थे। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को सुबह ही मैंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी थी मौके पर 112 के पुलिसकर्मी आये भी थे पूछताछ कर के चले गए और मैंने 25 की सुबह ही थाने पर तहरीर भी दी थी किन्तु स्थानीय पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर नही आई थी। मेन रोड पर स्थित रेस्टोरेंट का स्टील का भारी भरकम काउंटर व मेज़ चोरी हो जाना स्थानीय थाने की पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़ा करती है। वहीं जब इसके बारे में थाना प्रभारी कृष्णा नगर से बात की गई तो उनका कहना था की मामला उनके संज्ञान में अभी आया है और पुलिस को पीड़ित के साथ रवाना कर दिया गया है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं कार्रवाई जारी है।