अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, कुल 07 निर्मित/अर्द्धनिर्मित शस्त्र बरामद

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध असलहों की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.03.21 को थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्तगण 1.राहुल पुत्र अर्जुन नि0 बेलहरी 2.अलाउद्दीन पुत्र जलाउद्दीन नि0 अटवा थाना नैमिषारण्य को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम औरंगाबाद के निकट नदी के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मौके से 05 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 02 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 05 कारतूस व 01 भट्ठी सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के पास से 01 चोरी की हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल नं0 UP 32 DD 2062 भी बरामद हुई है। उक्त बरामदगी होने के संबंध में थाना नैमिषारण्य पर मु0अ0सं0 56/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम एवम् धारा 411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर अपराधी है, जो आगामी पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्रो की मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते पहले से अवैध शस्त्र निर्माण एवम् विक्रय की तैयारियां कर रहे थे। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।
मु0अ0सं0 56/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम, 411 भादवि थाना नैमिषारण्य
राहुल पुत्र अर्जुन नि0 बेलहरी थाना नैमिषारण्य जनपद
अलाउद्दीन पुत्र जलाउद्दीन नि0 अटवा थाना नैमिषारण्य
बरामदगी विवरण–* 05 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 02 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 05 कारतूस एवम् 01 भट्ठी सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण तथा 01 चोरी की मोटरसाइकिल ग्लैमर UP 32 DD 2062

• गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1. निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज
2. उप निरीक्षक रत्नेश कुमार त्रिपाठी
3. उप निरीक्षक अजय दुबे
4. हे0का0 नवल किशोर
5. का0 सौरभ
6. का0 मोहित मावी
7. का0 योगेश

• अलाउद्दीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 निल/16 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना मिश्रिख
2. मु0अ0सं0 246/18 धारा 307/504/506/427 भादवि थाना मिश्रिख
3. मु0अ0सं0 56/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम, 411 भादवि थाना नैमिषारण्य

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिनांक 16 मार्च 2021 को ग्राम बडेलिया में जन चौपाल का आयोजन हुआ

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला सीतापुर आज दिनांक 16 मार्च 2021 को ग्राम बडेलिया में जन चौपाल का आयोजन हुआ इस अवसर पर माननीय विधायक हरगांव सुरेश राही जी द्वारा सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी जनता को कराई कार्यक्रम में जिला मंत्री सुनील मिश्र जी,मंडल अध्यक्ष हरगांव, मंडल […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares