अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज
नगराम इलाके मे अवैध रुप से गांजा की तस्करी करने वाले युवक को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार किया । पकड़े गए युवक के पास से करीब 1 किलो 700 ग्रा0 गांजा बरामद हुआ। जिसे एन डी पी एस अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर नगराम मो0 असरफ ने बताया कि नगराम के इच्छाखेड़ा गांव निवासी युवक संदीप वर्मा काफी समय से क्षेत्र में गांजा तस्करी कर युवाओं को नशे का आदी बनाता रहा है इसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की गयी, लेकिन हाथ नही लग सका था । मंगलवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अब्बास नगर – बबैया मार्ग पर पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर संदीप को दबोच लिया गया। तलाशी ली गयी तो उसके पास थैले मे 1 किलो 700 ग्रा0 गांजा बरामद हुआ जिसे थाने पर लाने के बाद एन डी पी एस ऐक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।