अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कार्यवाही किया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक17/18.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 90 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 2,625 लीटर अवैध शराब, 30 भट्ठी बरामद कर कुल 68 मुकदमें पंजीकृत किये गये एवम् करीब 9,000 लीटर लहन मौके से नष्ट किया गया। विवरण निम्नवत् है-
1. थाना कोतवाली देहात द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 650 ली0 कच्ची शराब व 07 भट्ठी बरामद- जगन्नाथ पुत्र छोटकन पासी नि0 गौरा 2.छत्रपाल पुत्र सन्तू पासी नि0 गौरा 3.घनश्याम पुत्र मेवालाल कहार नि0 पिपरी मिर्जापुर 4.गोधन पुत्र मूलचन्द्र गोड़िया नि0 पिपरी मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर के कब्जे से 650 लीटर अवैध कच्ची शराब व 7 भट्ठी बरामद कर अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
2. थाना रेउसा द्वारा 07 अभियुक्त के कब्जे से 110 ली0 कच्ची शराब व 3 भट्ठी बरामद- 1.दिनेश पुत्र कन्धई नि0 खानपुर 2.रमेश पुत्र बंशीलाल नि0 बंभिया 3.विनोदकुमार पुत्र छोटे 4.विनोबिनी पत्नी विनोद नि0गण बंगरहा 5.नत्थू पुत्र गोकरन नि0 गोहनिया 6.मिश्रीलाल पुत्र अंगने 7.अमित कुमार पुत्र बुद्धी थाना रेउसा के कब्जे से कुल 110 लीटर 1 आबकारी अधिनियम पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
3. थाना महोली द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 110 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद- 1.सुरेश पुत्र डोरे निवासी सील्हापुर आदि 02 नफर 2.रूबी पत्नी कुलदीप पासी नि0 बरातपुर थाना महोली सीतापुर के कब्जे से कुल 110 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना तालगांव द्वारा 06 अभियुक्त के कब्जे से 90 ली0 कच्ची शराब, 1 भट्ठी बरामद- 1.हरीश कुमार पुत्र शंकरलाल 2.रामलोटन पुत्र चंद्रिका 3विद्याधर पुत्र जराखन 4.विनोद पुत्र चंद्रिका नि0गण तकेली 5.विनोद पुत्र मनोहरलाल आदि 2 नफर नि0गण गोकुलपुर थाना तालगांव के कब्जे से 90 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी थाना इ0सु0पुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद- 1.हरीश पुत्र खोनई नि0 पसनेका 2.अमित कुमार पुत्र हरीश रैदास नि0 पसनेका 3.अर्जुन लाल पुत्र छब्बा लाल नि0 नयागांव थाना रामपुरकला सीतापुर के कब्जे से 100 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर अंतर्गत आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना सकरन द्वारा 10 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद- 1.अंकित पुत्र कुन्हे लाल आदि 05 नफर 2. गिरिजा पुत्र गजोधर आदि नि0 भैंसी थाना सकरन 03 नफर 3.हीरालाल पुत्र बिसम्भर दयाल निवासीगण मनिकौड़ा 4.सरोज पुत्र पतराखन नि0 मनिकौड़ा सीतापुर के कब्जे से 100 ली0 अवैध कच्ची शराब न 02 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना तंबौर द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद- विक्रम पुत्र मनोहर 2.सुनील पुत्र मनोहर 3.सतीश पुत्र गोबरे 4.रमाकांत पुत्र गोबरे नि0गण बनवापुर थाना तम्बौर के कब्जे से कुल 100 लीटर शराब व 2 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना संदना द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 115 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.कुंदन पुत्र रामेश्वर 2.मोहले पुत्र कुढिले 3.बन्नू पुत्र बल्देव नि-गण बडीकुसौली थाना संदना 4.कैलाश पुत्र जंगली नि0गोडियनपुरवा थाना संदना के कब्जे से कुल 115 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना पिसावां द्वारा 04 अभियुक्ता के कब्जे से 125 ली0 कच्ची शराब, 1 भट्ठी बरामद- 1.जितेंद्र पुत्र धाराजीत नि0 निरहन2.छत्रपाल पुत्र बटेश्वर नि0 सैतियापुर 3.विक्रम पुत्र सेवकराम 4.विनोद पुत्र सेवकराम नि0 सेजकला थाना पिसावां जनपद सीतापुर के कब्जे से 125 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना थानगांव द्वारा 07 अभियुक्त के कब्जे से 200 ली0 कच्ची शराब 02 भट्ठी बरामद- 1.किशोरी लाल पुत्र परसुराम नि0 मानपुर 2.राजेश पुत्र हरेलाल नि0 माधवपुरवा 3.बाबू पुत्र लोटई चौहान नि0 लालपुर 4.मुकुल पुत्र श्रीराम नि0 मानपुर एटिया 5. रघुराज पुत्र नेकूलाल नि0 रंगवा आदि 2 नफर 5.नन्नू पुत्र श्यामलाल नि0 रंगवा थाना थानगांव 6.गोबरे पुत्र रम्मन नि0 रंगवा थाना थानगांव के कब्जे से 200 ली0 अवैध कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना सदरपुर द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 165 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1. रमेश तेली S/O स्व0 सरजू तेली निवासी ग्राम तमनापुर H/O भुडकुडा थाना सदरपुर जनपद 2. अनिल पुत्र सिरदार निवासी ग्राम हरैया थाना सदरपुर जनपद 3.सिरदार पुत्र गुरुचरन निवासी ग्राम हरैया थाना सदरपुर 4. जुम्मन पुत्र शरीफ निवासी ग्राम लालपुर थाना सदरपुर के कब्जे से कुल 165 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना मछरेहटा द्वारा 02 अभियुक्ता के कब्जे से 110 ली0 कच्ची शराब, 2 भट्ठी बरामद- 1.पुत्तीलाल पुत्र बल्देव नि0 सिटलिया 2.रामप्रसाद पुत्र बंदू नि0 दुधरा के कब्जे से कुल 110 लीटर अवैध शराब व 2 भट्ठी बरामद कर अभियोग अंतर्गत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना रामकोट द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 90 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद- 1.प्रेम पुत्र सुधाकर पासी 2.विपेन्द्र पुत्र सुधाकर पासी निवासी गद्दीपुर 3.रामसरन पुत्र लल्लू मौर्य खगेसियामऊ थाना रामकोट के कब्जे से कुल 90 ली0 अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना मिश्रिख द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 90 ली0 कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद -1.महावीर पुत्र रामसेवक नि0 रिलैया 2.सतीश पुत्र नन्नहा नि0 मोहम्मदी पुर 3.परसुराम पुत्र छेटेलाल नि0 चांदपुर 4.सागरपुत्र मिश्रीलाल नि0 उचोलीपुरवा के कब्जे से कुल 90 ली0 अवैध कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना खैराबाद द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 80 ली0 कच्ची शराब, 1भट्ठी बरामद- 1.छोटा पुत्र सोहन 2.सर्वेश पुत्र छोटा निवासीगण मजलिसपुर थाना खैराबाद सीतापुर कुल 80 ली0 अवैध कच्ची शराब, 1 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 113/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना हरगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1. रामचन्द्र पुत्र श्रीराम 2.ओमकार पुत्र हरद्वारी लाल निवासीगण मुमताजपुर थाना हरगांव के कब्जे से कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 182/21,183/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना कोतवाली नगर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 शराब बरामद- 1.राधेश्याम पुत्र बलिराम नि0 बम्हनपुरवा थाना कोतवाली देहात कुल 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 145/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना मानपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब, 1 भट्टी बरामद- 1.नत्था पासी पुत्र सूरज प्रसाद 2.गुड्डू पासी पुत्र मन्नू पासी नि0गण नसीरापुर थाना मानपुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर 64/21 अंतर्गत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना बिसवां द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 80 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद- 1.विश्वनाथ पुत्र स्व0 मोहन नि0 कुरियनपुरवा 2. मुन्नीलाल पुत्र रामौतार नि0 सरायन 3.अवधेश पुत्र राजाराम नि0 सराय 4.श्रवण पुत्र दीनदयाल नि0 गण सिरसाकलां थाना बिसवां के कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0अ0सं0 148/21, 149/21, 150/21 151/21 अंतर्गत आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
20. थाना नैमिषारण्य द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद- 1.बालकराम पुत्र बराती नि0 खेवटा थाना नैमिषारण्य 2.कमलेश पुत्र रूपन नि0 लक्ष्मणगंज 3. रामचंद्र पुत्र मुल्लू नि0 मीरापुर थाना नैमिषारण्य के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 61/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 60/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.परमेश पुत्र श्रीपाल नि0 अहमदपुरजट के कब्जे से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 89/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
22. थाना अटरिया द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद- 1.अखिलेश पुत्र दीना निवासी दुंदपुर 2.गुड्डू पासी पुत्र बिन्दू पासी नि0 दुर्जनपुरवा सीतापुर के कब्जे से 20 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर मु0अ0सं0 75/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना महमूदाबाद द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद-1.रहीश पुत्र गुलाम नि0 नूरपुर 2.लालताप्रसाद नि0 बेहरौली सीतापुर के कब्जे से 40 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर मु0अ0सं0 97/21, 98/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना रामपुर मथुरा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.अखिलेश पुत्र बुद्धा नि0 गोंडा देवरिया थाना रामपुरमथुरा 2.लाल बहादुर पुत्र रामरूप नि0 फत्तेपुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना कमलापुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद-1.सुनील पुत्र देवरी 2.अजय पुत्र गयाप्रसाद 3.अनूप पुत्र गयाप्रसाद नि0 ललवा थाना कमलापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध शराब बरामद कर अधिनियम पंजीकृत अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
थाना रामपुरकलां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.लोगम पुत्र तिलक नि0 सरसाखुर्द थाना रामपुरकलां के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।