बोनी कपूर जल्द ही ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए अक्षय कुमार, टी-सीरीज और के.सी. बोकाड़िया की कंपनियों ने अपनी-अपनी बोलियां लगाई थीं, लेकिन बोनी कपूर ने सबसे बड़ी बोली लगाकर ये प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी है। नियमानुसर अगर प्रोजेक्ट शुरू करने में तय समय से देरी होती है, तो बोनी कपूर को रोजाना 10 लाख रुपए जुर्माना चुकाना होगा।
28 जनवरी को औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार के सामने बोली लगाने वालीं सभी कंपनियों ने अपनी अपनी प्रेजेंटेशन दी थी। इसमें अक्षय कुमार, बोनी कपूर, टी-सीरीज और के.सी.बोकाड़िया की चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बोली लगाई थी। बोनी कपूर की कंपनी वेब व्यू ने 10 प्रतिशत राजस्व शेयर के साथ बोली लगाकर फिल्म सिटी बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है, जबकि के.सी.बोकाड़िया की कंपनी दूसरे नंबर पर रही। अक्षय कुमार की कंपनी तीसरे नंबर पर और टी सीरीज की कंपनी सबसे कम 5.2 प्रतिशत राजस्व शेयर के साथ आखिरी रही।
अब बोनी कपूर को ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट मिल गया है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए भूटानी ग्रुप से हाथ मिलाया है। ये फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की यमुना एथोरिटी के सेक्टर 21 में है। पहले फेज में 230 एकड़ जमीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया था।
कुछ समय पहले ही अक्षय ने फिल्म सिटी के सिलसिले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मीटिंग की थी।
यूपी सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है ये फिल्म सिटी
पिछले डेढ सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। कई बदलावों के बाद अब इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अब प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि अगर प्रोजेक्ट तय समय पर शुरू नहीं हुआ तो रोज का 10 लाख रुपए जुर्माना भरना होगा।