उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत में गिनाई गई उपलब्धियां

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी ,समाचार
शरीफ खान
नवाबगंज, उन्नाव

नगर पंचायत नवाबगंज उन्नाव में उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा लाभान्वित लाभार्थी, प्रगतिशील व्यापारी, श्रम विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लष्करी व कार्यक्रम के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोनीत सभासद सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वह नगर अध्यक्ष ने आगंतुकों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी तथा नगर पंचायत द्वारा अभी तक किए गए विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर नगर के निर्वाचित सभासद सुशील कुमार फूलचंद शुभांक प्रताप सिंह विनय कुमार तथा मनोनीत सभासदगण तथा अन्य कई नगर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर समस्त आगंतुकों व गणमान्य व्यक्तियों का नगर पंचायत प्रशासन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता प्रखर तिवारी शिक्षक नेता धर्मेश प्रताप सिंह, सद्धल दीक्षित, बीजेपी नेता निर्लेश दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, मुकुंद मोहन आदि उपस्थित रहे। लाभार्थियों को मुख्य अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाणपत्र वितरित किये गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो नफर अपहरणकर्ता अभियुक्त जानकीपुरम पुलिस के हत्थे लगे

अमन लेखनी समाचार लखनऊ।प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम बृजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21 मार्च 2021 को थाना जानकीपुरम लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कपिल मिश्रा उर्फ निक्की पुत्र राजकुमार दूसरा अजय उर्फ सूरज पुत्र मुन्ना निवासी मड़ियाओं थाना जानकीपुरम लखनऊ जो कि मुकदमा अपराध संख्या 96/2021 धारा 364/394 […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares