अमन लेखनी समाचार
ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी के साथ विनय शुक्ला
मोतीपुर बहराइच।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के आदेशों के पालन के अनुक्रम मे मोतीपुर थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्र के दिशा निर्देशन मे पंचायत चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने को हर ग्राम सभा में अवैध शराब व अनैतिक गतिविधियों के रोकथाम में बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम सभा राजापुर कतर्निया में वर्तमान प्रधान रंजना विशवकर्मा के पुराने मकान में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए वर्तमान प्रधान प्रत्याशी राम मिलन विश्वकर्मा पुत्र गंगा प्रसाद विशवकर्मा, हरेन्द्र पुत्र कुंदन निवासी राजापुर कतर्निया को 37 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा 400 लीटर लहन बरामद किया गया। अभियुक्तो ने पूछताछ मे बतया कि यह अवैध शराब पंचायत चुनाव के लिये बनवाई जा रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरिक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल मैनेजर प्रसाद गौंड,कांस्टेबल गया प्रसाद पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज चौधरी, महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह, सीमा पाण्डेय, तुषा सिंह रही शामिल रहीं। अभियुक्तो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।