कतर्निया की पूर्व प्रधान रंजना विशवकर्मा के घर में कच्ची शराब बनाते हुए उनके पति और भाई गिरफ्तार।

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी के साथ विनय शुक्ला

मोतीपुर बहराइच।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के आदेशों के पालन के अनुक्रम मे मोतीपुर थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्र के दिशा निर्देशन मे पंचायत चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने को हर ग्राम सभा में अवैध शराब व अनैतिक गतिविधियों के रोकथाम में बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम सभा राजापुर कतर्निया में वर्तमान प्रधान रंजना विशवकर्मा के पुराने मकान में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए वर्तमान प्रधान प्रत्याशी राम मिलन विश्वकर्मा पुत्र गंगा प्रसाद विशवकर्मा, हरेन्द्र पुत्र कुंदन निवासी राजापुर कतर्निया को 37 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा 400 लीटर लहन बरामद किया गया। अभियुक्तो ने पूछताछ मे बतया कि यह अवैध शराब पंचायत चुनाव के लिये बनवाई जा रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरिक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल मैनेजर प्रसाद गौंड,कांस्टेबल गया प्रसाद पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज चौधरी, महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह, सीमा पाण्डेय, तुषा सिंह रही शामिल रहीं। अभियुक्तो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालसाजी व धोखाधड़ी कर बैनामा कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव। थाना सोहरामऊ के अंतर्गत दिनांक 29.03.2021 को छंगालाल पुत्र सत्यनारायन नि0 ग्राम बिलौरा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव द्वारा लिखित तहरीर दी गयी जिसमें सोनू पुत्र संतकुमार ,सन्तकुमार पुत्र सुकरु ,श्रीमती महदेई पत्नी सन्तकुमार नि0 गण ग्राम बिलौरा थाना सोहरामऊ , रमेश पुत्र देवान नि0 ग्राम उतरौरा […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares