अमन लेखनी समाचार
ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी
बहराइच। मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत थाना मोतीपुर के नवागंतुक थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र ने मिहींपुरवा तहसील के सभी पत्रकारों को बुलाकर एक मीटिंग की। जिसमें थाना प्रभारी ने सभी से परिचय लेते हुए कहा कि आप लोगों को यदि क्षेत्र में कहीं भी अवैध कार्य की जानकारी मिलती है तो हमें तत्काल अवगत कराएं। किसी से आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।क्षेत्र में हो रही सभी छोटी-बड़ी घटनाओं को प्रकाशित करते रहें। जिससे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर अनिल कुशवाहा, मिथिलेश जायसवाल, राजेश जोशी, मदन पोरवाल, योगेंद्र मौर्य गिरीश त्रिपाठी, साकेत वर्मा, मनीष सिंह, मनोज तिवारी, ज्ञानेंद्र मौर्य, दुर्गेश वर्मा, वरुण शर्मा,नागेश कुमार पटवा समेत सभी पत्रकार बंधु काफी संख्या में मौजूद रहे