लखनऊ।नगर निगम अपने कार्य के प्रति कितना वफादार है ये बात किसी से छिपी नही है सभी जानते हैं कि अगर नगर निगम सही तरीके से अपने काम को अंजाम दे तो किसी वार्ड में जनसमस्या को लेकर हाहाकार ना मचे। नगर निगम की ऐसी ही लापरवाही का नज़ारा वार्ड मौलाना कल्बे आबिद प्रथम के रुस्तम नगर में मस्जिद फ़िरदौसिया (दरी वाली) के पास देखने को मिला जहां उस नाले का चैम्बर काफी दिनों से टूटा पड़ा है जो मुख्य मार्ग पर स्थित है। इस खुले नाले से राहगीरों की जान को खतरा है और तो और नाले के सिर्फ इसी एक चेंबर को नगर निगम द्वारा दर्जनों बार बनाया जा चुका है लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के चलते हर बार ढक्कन कुछ ही दिनों में टूट जाता है।स्थानीय लोगो की माने तो महीनों से टूटे पड़े इस चेम्बर की मीडिया में खबर चलने के बाद नगर निगम द्वारा बनाया गया था।चेंबर निर्माण में इतनी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था कि चेंबर मात्र 2 दिन में ही टूट गया,जिसकी जानकारी स्थानीय अवर अभियंता को महीनों पहले दी गई थी लेकिन अधिकारी आंख बंद किये सो रहे हैं।लगभग 3 माह से नाले के इस हिस्से का चेम्बर खुला पड़ा है जिसपर अपनी जान पर खेल कर मासूम व बुज़ुर्ग तथा वाहन सवार यहां से गुज़रने को हैं मजबूर,लेकिन नगर निगम इस आस में बैठा दिखाई दे रहा है कि कोई बड़ी घटना घट जाए तो वो एक बार फिर सुर्खियों में आ जाये।
सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर शहर में निकली रैली अमन लेखनी समाचार
Wed May 25 , 2022