मोटरसाइकिल को बचाने के लिए सरकारी बस व कार में भीड़तं ,हादसे में दो की मौत व दस घायल

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी ,समाचार
उन्नाव

उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब देवा शरीफ से वापस आ रही कार, बस और 2 मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी नवाबगंज और जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं जिला अस्पताल में भर्ती कराये गए तीन घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के वशीरत गंज में सामने चल रही मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक कार से टकरा गई।इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया की तीन गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है, वहीं सीओ हसनगंज राज कुमार शुक्ला ने बताया की हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया की 10 घायलों का इलाज चल रहा है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. उसमें बैठी सभी सवारियां गंभीर रुप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी, जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया. वहीं हादसे के बाद हाइवे जाम पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।हादसे में मृतक और घायलों के बारे मेंहादसे में मृतकों में शोएब (16) पुत्र कंजन निवासी जेरधुस कोतवाली शहर, बसीरउल रहमान (27) पुत्र शेख जादगन निवासी सफीपुर शामिल हैं. वहीं घायलों में साहिब पुत्र सज्जन निवासी तालिबसराय सदर कोतवाली, हसन पुत्र फारूक निवासी कसाई चौराहा सदर कोतवाली, अल्फज पुत्र कासिम निवासी ए बी नगर, रेहान पुत्र डब्ले निवासी तालीब सराय, अल्तमस पुत्र बशीर निवासी तालिब सराय, किरण पत्नी ब्रह्मा निवासी धुरिया खेड़ा, ब्रह्मा पुत्र श्रीपाल निवासी धुरिया खेड़ा, जितेंद्र पुत्र मकरन्द निवासी पसरागी खेड़ा थाना सोहरामऊ के शामिल हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रत्याशी ने समर्थको संग जेई व बिजलीकर्मियों से अभद्रता व मारपीट की कोशिश,छीना मोबाइल-

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज निगोहा के चिरानीखेड़ा में आचार संहिता का खुला उल्लघंन कर मतदाताओ को लुभाने के लिये बुद्ववार को बिजली के खम्भो में हाईलोजन लाइटे लगवा रहे एक प्रत्याशी के समर्थको को मना करना चेकिगं पर निकले जेई व बिजलीकर्मियों‌ को महंगा पड़ गया,मौके पर पहुंचे प्रत्याशी ने समर्थको […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares