चित्रकूट। पहाड़ी ब्लाक के पिलखिनी गांव में लोग पानी पीने के लिए मोहताज है लोग लेकिन विभागीय अधिकारी शिकायती पत्र पर को फर्जी तरीके से कर दिया निस्तारण। जी हां आपको बता दे दरसल मामला है कर्वी तहसील के पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव पिलखिनी का जहाँ शिव चरण निषाद ने सी एम पोर्टल पर हैंडपंप खराब होने की शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिस पर है धरातल पर निस्तारण तो नही कराया गया लेकिन कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए सी एम पोर्टल में सहायक विकास अधिकारी पहाड़ी के द्वारा निस्तारण कर दिया गया,लेकिन ग्रामीणों की प्यास अभी भी नही बुझी। इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं लगा हुआ सरकारी हैंडपंप से पानी निकालने की ग्रामीणों द्वारा कोशिश की जा रही है लेकिन पानी नही निकल रहा है,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से गर्मी में लोग पानी पीने के लिए परेसान हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे बल्कि सरकार द्वारा घर-घर पानी पहुँचने की कवायद की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।
जानकीपुरम पुलिस टीम ने एक वंचित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Fri Apr 2 , 2021