बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के नन्दवल गांव में 25 वर्षीय युवक कौशलेंद्र वर्मा पुत्र जवाहर लाल वर्मा ने बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से युवक दिमागी रूप से था परेशान और बिना कुछ बताएं रोज की तरह सुबह 4:00 बजे सो कर उठना और खेतों को जाना जानवरों को चारा देना यही कार्य करता था मृतक आज भी सुबह जल्दी उठकर घर से गया था स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह लगभग छह 6:30 बजे के वक्त देखा की चौराहे के पास ही बबूल के पेड़ में एक सौ लटक रहा है जब नजदीक जाकर देखा तो गांव का ही मृतक युवक कौशलेंद्र है ग्रामीणों ने वह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे और शव को चिता पर लेटा कर मुखाग्नि देने ही वाले थे तब तक बौंडी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची चिता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मौके पर बौंडी थाना के
सूचना मिलते ही बौंडी थाने की फोर्स नन्दवल के श्मशान घाट पहुंची मुखाग्नि देने के लिए परिजन थे तैयार पुलिस ने सौ को चिता से नीचे उतरा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस मौके पर उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव अमित यादव अमरिंदर व संतोष कुमार मौजूद रहे।