अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट द्वारा कसौधन वैश्य समाज का युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को गांधी भवन लखनऊ में संपन्न हुआ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राजू जी कसौधन (पुणे) ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथि एवं समस्त उपस्थित लोगों का अभिवादन एवं स्वागत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सञ्चालन बहुत ही सुचारू रूप से संस्था के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ई. विनोद कुमार गुप्ता (पूर्व सैनिक ) दवारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार प्रहलाद गुप्ता के द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में डॉ जी गुप्त पूर्व मेयर लखनऊ (विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री, न्याय एवं विधि उ० प्र० सरकार महापौर लखनऊ, सुरेश चंद्र तिवारी विधायक लखनऊ कैट, श्रीमती संयुक्त भाटिया – कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता (शिमला परिवार) वरिष्ठ समाजसेवी, बाबा नन्हे, अलोक दुबे चेयरमैन जन समस्या निवारण संस्थान-उत्तर प्रदेश, अमर नाथ गुप्ता, लखनऊ व्यापर मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
परिचय सम्मलेन का सुभारम्भ महर्षि कश्यप के माल्यार्पण, आरती, दीप प्रज्वलन, गनेश वंदना, सरस्वती वंदना से लिया गया। संस्था के उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष विनोद गुप्ता बाँसगाजों और गोडा जिला अध्यक्ष रितेश कसौधन, जौनपुर जिला अध्यक्ष रवि कसौधन, लखनऊ जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता, गोरखपुर जिला अध्यक्ष गुलाब कसौधन, लखनऊ उपमंत्री सचिन वैश्य
इत्यादि पदाधिकारियों के मेहनत के परिणामस्वरूप १५० के ऊपर विवाह योग्य युवक युवतिओं का रजिस्ट्रेशन परिचय कराया गया। कार्यक्रम मैं एक दूसरे को होली की अग्रिम बधाइयाँ दी गयी। कार्यक्रम में कसौधन संग्रह नामक संस्था की पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में पूरे देश-मुंबई, कल्याण, पुणे, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, उत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बडौटा, सुरत, लखनऊ, गौडा, जौनपुर, गोरखपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर इत्यादि एवं नेपाल देश के अन्य जनपदों में कसौधन वैश्य बंधु महिलाओं एवं बच्चों का जन समर्थन उपस्थिति के साथ सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम बहुत ही सुचारु एवं सुव्यवस्थित तरीके से सुबह के नाश्ते, दोपहर के भोजन, इत्यादि खान पान की व्यवस्था, के साथ लोगों का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मान, विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय,होली मिलन और अंत में राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ। डॉ अजय कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा ऐसे ही नेक कामों के लिए सभी समाज में एकजुटता होनी चाहिए जिससे प्रदेश का कल्याण हो सके।