अमन लेखनी समाचार पत्र
तहसील संवाददाता
कृष्णा पांडेय
बहराइच
गिले-शिकवे को भुलाकर एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है होली पर्व ,संदीप सिंह
मोतीपुर बहराइच ब्लाक मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के कंचनपुर गांव में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष हिंदू शेर के नाम से पहचाने जाने वाले संदीप सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम के प्रतीक के साथ ही सभी को एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है, इसलिए हम सभी को एक दूसरे का सम्मान करते हुए होली का पर्व मनाकर बधाई दें, आपसी गिले-शिकवे एवं जातिवाद को भुलाकर हिंदू समाज को एक सूत्र में बंधने की आवश्यकता है, कार्यक्रम में आए हुए विहिप के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रखंड मंत्री हेमंत वर्मा प्रखंड कार्य अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह प्रखंड धर्माचार्य प्रमुख राजेश शुक्ला प्रखंड सह संयोजक पवन विकास खंड मंत्री राकेश खंड संयोजक बजरंग दल हीरालाल जिमीदार गौतम के सौरभ गौतम तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीरज सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे!






Visit Today : 19
Total Visit : 332090
Hits Today : 195
Total Hits : 2157672
Who's Online : 4
