बलरामपुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित 54 मिले कोरोना पॉजिटिव

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार/ डॉक्टर संजय शुक्ला पथिक ,
बलरामपुर,, लोगों की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। समाचार लिखे जाने तक कोविड-19 डल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा एक्सिस बैंक के 5 कर्मचारियों सहित 54 लोगों के कोरोनावायरस टिपाई गई है। पॉजिटिव मिले मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी लोगों के कांटेक्ट की तलाश शुरू कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिक व लोगों की लापरवाही के चलते जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिले के रेलवे एवं बस स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की नियमित जांच की जा रही है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में कबीर के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा एक्सिसबैंक के 5 कर्मचारी शामिल हैं। इसी तरह पुलिस अधीक्षक आवास में एक बलरामपुर चीनी मिल के आवासीय कॉलोनी में दो तथा शुगर फैक्ट्री तुलसीपुर में एक व्यक्ति को रोना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में चमरूपुर श्रीदत्तगंज व खलवा मोहल्ला बलरामपुर में क्रमशः 33 नहर बालागंज बलरामपुर व कटोरा गैसड़ी में क्रमशः दो-दो तथा टोला पुरिया रेहरा बाजार रफी नगर जैतापुर रुधौली धन धरा काशीपुर मथुरा बाजार जयपुर बलरामपुर धुसाह चर्च रोड आनंदबाग तुलसी पार्क बलुआ तुलसीपुर गोविंदबाग त्रिलोकपुर विष्णुपुर तनक बनकटवा से कोई कला नई बाजार तुलसीपुर बहरा भगवती गंज समेत विभिन्न स्थानों पर कुल 54 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस टिपाई गए सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को संबंधित विषय में कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना नियमों का पालन करें श्रद्धालु/ पुलिस महानिरीक्षक ने देवीपाटन मंदिर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से की अपील

अमन लेखनी समाचार/ डॉक्टर संजय शुक्ला पथिक, शक्तिपीठ देवीपाटन( बलरामपुर)— 51 शक्तिपीठों में विशेष महत्व रखने वाले शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में 13 अप्रैल से शुरू हो रहे एक माह के मेले की तैयारियों का पुलिस महा निरीक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा डॉक्टर राकेश सिंह ने फोर्स के साथ निरीक्षण किया। […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares