विश्व वानिकी दिवस पर किया गया पौध रोपण

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
उन्नाव । हसनगंज 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस का आयोजन हाजीपुर तरेहा में किया गया फॉरेस्ट रक्षक अशोक पांडे द्वारा लोगों में वनों के महत्व और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए पौध रोपण किया गया। रेंजर डी डी पाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से विश्व को बचाने के लिए और जैवविविधता के संरक्षण के लिए वन संरक्षण अनिवार्य है। पृथ्वी की हरियाली को आधार बताया जो वनों की रक्षा और उनकी वृद्धि से ही संभव है। उन्होंने पौधे लगाकर वन ही जीवन का संदेश दिया। कार्यक्रम में वन विभाग से सुभाष चंद्र फॉरेस्ट इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह वनरक्षक श्रीकांत त्रिवेदी वनरक्षक देवदत्त पाल वन अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी सउपस्थित रहे। ग्रामीणों में भूरे रावत चंद्रसेन बृजेश कुमार दिनेश कुमार उत्तम गिरधारी राजू पप्पू सिंह चंदा आलोक सिंह टिंकू सिंह आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भीषण सड़क हादसा,हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की मौत

अमन लेखनी,समाचार उन्नाव उन्नाव जिले के चकलवंशी में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आसीवन थाना क्षेत्र बारीथाना के पास एक कार डीसीएम से टकरा गई। कार सवार चार युवकों में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की मौत हो गई। जबकि तीन दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मियागंज सीएचसी में […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares