विकास खण्ड माल के पंचायतो मे 144धारा की प्रत्याशी उडा़ रहे धज्जियां

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
संवादाता निखिल विश्वकर्मा
माल।राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र विकास खण्ड माल के दनौर पंचायत में पूर्व प्रधान सुनीता के पति भगवानबख्श ने चुनाव आयोग के आदेश को रौंदा।धारा 144 व महामारी अधिनियम को दिखाया ठेंगा।माल विकासखंड के दनौर में प्रत्याशी नेसैकड़ों लोगों के साथ किया पैदल रोड शो।सैकड़ों लोगों के साथ महामारी अधिनियम व धारा 144 का उल्लंघन।प्रदेश में में इन दिनों पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता अपने अजीबोगरीब असमंजस में पडे हुए हैं।वहीं लखनऊ जनपद में 19 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है।धारा 144 प्रभावी है।वहीं कल से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है जो आजतक चलेगी।पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए कमर कस ली है।परंतु फिर भी कुछ अराजकता फैलाने वाले दबंग अपनी मनमानी करने पर अमादा हैं।पूरा मामला दबंगई और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।पूरा मामला लखनऊ के माल विकासखंड के दनौर पंचायत का है जहाँ पूर्व प्रधान सुनीता के पति भगवानबख्श ने पंचायत में शराब बांटना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक जहाँ पर कई लोगों को शराब पिलाई जा रही है।सूत्रधार द्वारा पता चला कि बेखौफ भगवानबख्श ने शराब बांटने के सिलसिले में अंगद पुत्र राजाराम निवासी दनौर. पंचायत को शराब पिलाई जिससे पंचायत में अभद्रता और अराजकता का माहौल बना हुआ है।वहीं अंगद लगातार जातिसूचक गालियां देते हुए घूम रहा है।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो वायरल होने पर भी प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया।तस्वीरों में स्पष्ट है कि भगवानबख्श द्वारा पूरी पंचायत में सैकड़ों लोगों द्वारा बिना मास्क व सैनेटाईजर के पैदल शो किया गया।जिसमें महामारी अधिनियम व आदर्श आचार संहिता का साफतौर पर उल्लंघन किया गया है।अब सवाल यह उठता है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित पांच लोगों से अधिक इकट्ठा न होने के आदेश को भी भगवानबख्श ने पैरों तले रौंद डाला।अब क्या प्रशासन इनका नामांकन रद कर पाएगा।इस मामले से पंचायत में भय का माहौल व्याप्त है कि कहीं कोई अनहोनी की अप्रिय घटना न घटित हो जाए।क्योंकि कोरोना महामारी चरम सीमा पर है।
अब ब्लाक प्रशासन व पुलिस पर सवाल खड़े होते हैं कि क्या अभद्रतापूर्ण गाली देने वाले व सरकारी आदेश को न मानने वाले दोषी प्रत्याशी पर कोई कार्यवाही होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो बार प्रधान रह चुकी दीपा दीक्षित ने पति संग पहुंचकर भरा पर्चा

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज निगोहा ग्राम पंचायत की दो बार प्रधान रह चुकी दीपा दीक्षित ने एक बार फिर प्रधान पद पर अपनी दावेदारी ठोकते हुये गुरूवार को नामाकंन के अन्तिम दिन ब्लाक मुख्यालय पर पति सुरेन्द्र दीक्षित व बेटे अभय दीक्षित संग पहुँचकर पर्चा दाखिल किया।दीपा‌ दीक्षित ने बताया 2005 […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares