अमन लेखनी समाचार/प्रवीण सैनी
रायबरेली। महाराजगंज स्थित महिला चिकित्सालय बन गया है गंदगी का केन्द्र । एक तरफ जहाँ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के द्वारा देश प्रदेश को स्वच्छ बनाने के कार्य कर रहे तो वही रायबरेली के महराजगंज के महिला अस्पताल का गंदगी से बुरा हाल है, अस्पताल परिसर के अंदर बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी है नालिया इस कदर से बजबजा रही कि बगल से निकलना मुश्किल हो रहा इस गंदगी को देखकर ये साफ कहा जा सकता कि सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ही सरकार के स्वच्छता अभियान खुले आम मजाक उड़ाने के साथ सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं जिसका उदाहरण महराजगंज के महिला अस्पताल में साफ देख सकते है जहाँ जिम्मेदार लोगों ने आँखे बंद कर रखी है महीने अस्पताल की सफाई को लेकर अगर आस्पताल की गंदगी से कोई संक्रमण फैलता है तो उसका कौन होगा जिम्मेदार।