अमन लेखनी समाचार
बांगरमऊ उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर गंगा पुल के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू कंटेनर से बचने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया । हादसे में टैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।जनपद सीतापुर के थाना अटरिया अंतर्गत ग्राम ऐठापुर निवासी गुड्डू कुमार पुत्र सियाराम , गुड्डू का चचेरा भाई रजनीश पुत्र विजय व पड़ोसी विमलेश पुत्र किशन तीनो लखनऊ शहर के मोहल्ला नादरगंज स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी में चालक के पद पर नौकरी करते हैं। आज तड़के तीनों चालक लखनऊ एजेंसी से तीन ट्रैक्टर लेकर कानपुर देहात के कस्बा झींझक स्थित एक टैक्टर एजेंसी को देने जा रहे थे। चालक गुड्डू ट्रैक्टर लेकर सबसे आगे चल रहा था।तभी सुबह करीब 8 बजे क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग स्थित गंगा नदी पुल के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू कंटेनर से बचने के प्रयास में गुड्डू का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया । हादसे में चालक गुड्डू 25 वर्ष ट्रैक्टर के नीचे दब गया।त्वरित सहायता न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक अपने पीछे पत्नी मीनू तथा एक वर्षीय पुत्र रितेश को रोते बिलखते छोड़ गया है।