लखनऊ विकास खण्ड बख्शी का तालाब कठवारा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 38 से बी.डी.सी पद हेतु भावी उम्मीदवार

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार

लखनऊ विकास खण्ड बख्शी का तालाब कठवारा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 38 से बी.डी.सी पद हेतु भावी उम्मीदवार प्रत्याशी सोनम सिंह पत्नी देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान परिजनों के साथ चुनाव चिन्ह का निशान लेकर मां चन्द्रिका देवी मंदिर कठवारा और शनि देव महाराज के दर्शन करके हजारों संख्या में मौजूद देवतुल्य समर्थकों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भावी उम्मीदवार प्रत्याशी ने जन-जन से की एक अपील । वादा किया । जनता ने साथ दिया तो गांव का पूर्ण विकास करूगी । क्षेत्र वासियों को कोविड-19 महामारी से बचने के लिए मांस्क व सैनिटाइजर जमकर वितरण किया । ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर का मशीन से छिड़काव भी करवाया । ग्राम वासियों को कोरोना से लड़ने के लिए दो गज की दूरी एक-दूसरे में उचित बनाये रखें । घर से बाहर बहुत कम ही निकले आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकले कोविड -19 जटिल बीमारी से सभी लोगों को बचना जरूरी हैं। हम सभी को एकजुट होकर घातक महामारी कोरोना वायरस को हराना हैं । बख्शी का तालाब क्षेत्र में देवेन्द्र सिंह चौहान प्रिय लोगों के मसीहा कहलाते हैं । गरीब,पीड़ित,दुखित, रोगियों आदि लोगों की निरन्तर सेवा करते आये हैं । कठवारा ग्राम पंचायत के हजारों समर्थकों ने महिला उम्मीदवार प्रत्याशी का बढ़ाया मनोबल । शिक्षित समाज सेवी जैसे गुण योग्य देख कर उमड़ा जनसैलाब। भीड़ का लगा ताता। साथ क्षेत्र पंचायत के लोगों ने अग्रीम जीत की बधाई दी सम्मानित हजारों लोगों के समक्ष लिखित ग्राम पंचायत विकास की वचनबद्धता शर्तें रखी । 1- पंचवटी मेले में 11 हजार रुपए 5 सालों तक दिया जाएगा। 2- ग्राम सभा के लिए 20 बाई 20 के टेंट की और 50 कुर्सी की व्यवस्था कराई जाएगी।3- रामायण करवाने में जरूरत कि सारी सुविधाओं की व्यवस्था होगी। 4- महांदा बाबा, ब्रह्मा देवता [कुल देवता टेहतना घाट, पंचवटी और ककरहा घाट के देव स्थानों पर बैठने के लिए सीमेंट वाली सीट की व्यवस्था होगी। 5- कुछ जगहों पर लोगों के परामर्श के अनुसार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी। 6- पंचवटी मेले के चबूतरे का नवीनीकरण किया जाएगा। 7- विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन की व्यवस्था कराई जाएगी। 8- कोविड-19 जटिल महामारी से बचने के लिए मांस्क व सैनिटाइजर वितरण कराने की उपयुक्त और गरीब असहाय परिवार के लोगों को खाने के लिए भोजन, कपड़े, ठहरने के लिए उचित मुफ्त व्यवस्था । 9- क्षेत्र पंचायत में मनोरंजन खेल-कूद व प्रतियोगिताओं का मैदान एवं बैठने सुविधा की उचित व्यवस्था । साथ ही ग्रामीणों से वादा किया जीतने के बाद जनता की निरन्तर सेवा करती रहूंगी । क्षेत्र वासियों में सैकड़ों महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के विषय में विस्तार रूप से जानकारी दी परिवार में प्रत्येक महिला को आत्मसुरक्षा और शिक्षित होने की बात कही है। वचन व शर्तें को पूरा करूंगी । जनता की उम्मीदों पर खरी उतरूगी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास पूर्ण करने का वचन करती हूं । ग्राम पंचायत में हजारों की संख्या में समर्थकों का ताता लगा हुआ वचनों के वादे कि उम्मीद लगा कर बेहद खुश नजर आए कठवारा ग्राम पंचायत के वासी साथ ही नशा और अपराध मुक्ति क्षेत्र बनाने का विशेष उद्देश्य से वादा किया है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता दिया ज्ञापन।

अमन लेखनी समाचार चित्रकूट /जयसिह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता ने आज जिलाधिकारी चित्रकूट को सौपा ज्ञापन।दिनांक 29/03/2021 को होली के दिन ग्राम मोहमदपुर थाना बेनीपटटी जिला मधुबनी (बिहार) में रावण सेना प्रमुख/बजरंगदल अध्यक्ष प्रवीन झा के नेत्तव में लगभग 30 40 हथियार बंद लोगों ने क्षत्रिय समाज के सेवानिबृत […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares