अमन लेखनी समाचार/के के सिंह राठौड़
लखनऊ। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व अमन लेखनी दैनिक समाचार के प्रधान संपादक राजकुमार सिंह चौहान ने दिन शनिवार नीलमथा स्थित आईटी एक्सपर्ट कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थित विजयनगर नील मथा के स्थापना दिवस की प्रथम वर्ष गाँठ पर आयोजित कार्यक्रम मे फीता काट कर किया उद्घाटन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प धूप व दीप जला कार्यक्रम की शुरुआत की। राजकुमार सिंह चौहान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया तथा सम्मान में साल भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी जनों का मन मोह लिया। इस इंस्टिट्यूट में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्रों को चौहान ने पुरस्कार दे सम्मानित किया। श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा समाज में आज तकनीकी ज्ञान बहुत ही आवश्यक है।जब हमारी प्रदेश की सरकारें बिना पेपर के कार्य कराने में रुचि दिखा रही हूं ऐसे इस कंप्यूटर का ज्ञान बड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में हमारी महती भूमिका बन जाती है कि हम समाज में आने वाली पीढ़ी को इस तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें समाज में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की इच्छा शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कंप्यूटर ज्ञान के लिए अब जरूरी नहीं है कि इंग्लिश ही आपको आती हो आप हिंदी भाषा में भी संपूर्ण कार्य कर सकते है। इस कार्यक्रम में कई बडी हस्तिया भी समिलित हुई उनमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुमार सिंह चौहान, डॉ अजय कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता तूलिका त्रिपाठी, सूबेदार मेजर आरबी शुक्ला सूबेदार मेजर कृष्णा कुमार सिंह राठौड़ व साथीगण उपस्थित थे कोंचिंग के समारोह में विद्यार्थीयो द्वारा कई संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उनमे कई नन्हे कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी ।
इस समरोह के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये इस कोचिंग के संस्थापक मनन शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मनन शर्मा ने कहा की आईटी एक्सपर्ट में आर्थिक रूप से निर्धन विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और 7 मार्च को आयोजित की गई प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये विद्यार्थी को कंप्यूटर या प्रतियोगिता परीक्षा में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किये छात्र को शुल्क में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये छात्र को शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी । शर्मा ने कहा कि आईटी एक्सपर्ट संस्था के द्वारा समाज के हित मे कई कार्यक्रम जारी रहेंगे
संस्था के सम्मानित सदस्यों में प्रमुख प्रबंधक संजय वर्मा , राकेश वर्मा, आसुतोष पांडेय , आशा यादव, मोहित वर्मा, सुदेश सिंह, दुर्गेश कुमार, विवेक वर्मा ,गौरव गुप्ता, शुभम सिंह व वेंकटेश शुक्ला आदि व भारी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाया।